एनएच 114A में रोड स्थित करणपूरा में रविवार को पुलिस और ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प हो गई। बेंगाबाद थाना के भोजदाहा कर्णपूरा मोड़ पर सुबह करीब आठ बजे गिरिडीह से देवघर जा रही एक अर्टिगा कार अनियंत्रित होकर मोटर पार्ट्स की दुकान में घुस गई। इसमें दो ग्रामीण घायल हो गए।
इस घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और ड्राइवर की जमकर पिटाई कर दी और उसे बंधक बना सड़क जाम कर दिया। उसे छुड़ाने पहुँची पुलिस और प्रशासन के टीम के साथ ग्रामीणों ने हाथापाई की। सीओ कृष्ण कुमार मरांडी के साथ भी धक्का-मुक्की की गई। इसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि 50 से अधिक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मौके से दो दर्जन बाइक को जब्त किया है।
Last updated: अगस्त 16th, 2021 by