Site icon Monday Morning News Network

दिव्यांगों की समस्या पर चर्चा करते हुए कहा कि विशेष व्यवस्था कर दिव्यांगों को लगाया जाए वैक्सीन : भीम

चौपारण प्रखण्ड मुख्यालय परिसर के पुराना भवन पीपल पेड़ चबूतरा पर दिव्यांग संघ अध्यक्ष भीम सिंह चंद्रवंशी के अध्यक्षता में बैठक किया गया। बैठक में अध्यक्ष चंद्रवंशी ने कहा कि हम सभी दिव्यांग भाई-बहनों को अतिआवश्यक रूप से कोविड वैक्सीन लेना है। इसके लिए प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग से मांग करते है कि दिव्यांगों को वैक्सिनेशन में विशेष व्यवस्था किया जाय।

उन्होंने जानकारी दिया कि यूडीआईडी कार्ड बनवा लेने का आग्रह किये। कार्ड बन जाने के बाद दिव्यांग भाई-बहनों को रोजगार, शिक्षा, राशन कार्ड, आने-जाने की व्यवस्था में मदद सहित अन्य योजनाओं के माध्यम से स्वरोजगार कर आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी।

चंद्रवंशी ने कहा कि विगत 2 वर्षों से दिव्यांग का पेंशन रुका हुआ है। जिसमें मालती देवी, श्यामलाल राम, पीयूष कुमार एवं रामजी यादव, मनोज राम का पेंशन नहीं मिलने से भूखमरी की स्थिति से गुजर रहे है। इन्हें अतिशीघ्र पेंशन चालू किया जाय। बैठक में शौचालय, लेबर कार्ड, जॉब कार्ड, मनरेगा, पीएम आवास सहित कई योजना को विस्तार से बताया गया।

मौके अध्यक्ष भीम सिंह चंद्रवंशी, मुकेश राणा, रतन सिंह, चंदन सिंह, सुधीर चौरसिया, जुलुम साव, मो० असलम, अमित कुमार केशरी, नंदलाल राम, प्रमेश्वर राम, मनोज रविदास, गीता देवी, छाया देवी, बसंती, मालती, रूपा, सारो देवी, साबो देवी सहित कई लोग उपस्थित थे।

Last updated: अक्टूबर 11th, 2021 by Aksar Ansari