Site icon Monday Morning News Network

पेड़ काटने के दौरान बिजली का खंभा टूटकर युवक पर गिरा, घटनास्थल पर मौत

सालानपुर। सालानपुर थाना अंतर्गत आचड़ा ग्राम पंचायत के निकट से होकर गुजरने वाली रूपनारायणपुर-सामडीह मुख्य मार्ग पर शनिवार को एक दुर्घटना में एक 36 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गयी।

मृतक की शिनाख्त मनोज बाउरी के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि स्थानीय आचड़ा निवासी पल्लब तिवारी उर्फ गोबा नामक युवक ने अपने नवनिर्वाचित भवन के निकट पेड़ काटने के लिए आचड़ा बाउरी पाड़ा से कुछ मजदूर युवकों को बुलाया था।

बताया जाता है कि पेड़ की डाल काटने के दौरान एक डाल बिजली की तार पर जा गिरा, जिससे बिजली का खम्भा टूटकर नीचे डाल हटा रहे मनोज बाउरी पर जा गिरा, घटना में मनोज बाउरी की घटनास्थल पर ही खंभे से दबकर दर्दनाक मौत हो गई।

इधर घटना की सुचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल लहुलुहान मनोज बाउरी को पीठाक्यारी(सालानपुर) स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जिसके बाद रूपनारायणपुर पुलिस ने शव को जप्त कर अंत्यपरीक्षण के लिए आसनसोल स्थित पश्चिम बर्दवान जिला अस्पताल भेज दिया।

वही मामलें को लेकर मृतक की पत्नी बुलु बाउरी ने बताया की तीन दिन से मेरे पति मनोज बाउरी को गोबा तिवारी पेड़ काटने के लिए बुला रहा था, अन्ततः शनिवार को वह पेड़ काटने चला गया, इस दौरान पेड़ की चपेट में आकर बिजली का खम्बा टूट गया और मेरे पति की दबकर मौत हो गयी।

उन्होंने बताया की मेरा पाँच बच्चा है और मेरा पति एकलौता कमाने वाला था, अब मेरा परिवार का क्या होगा। मुझे न्याय और उचित मुआबजा चाहिए।

घटना के विषय में बिजली विभाग के सहायक विधुत अभियंता बिप्लब मंडल ने बताया कि विधुत की तारो के ऊपर पेड़ अथवा डाल की कटाई को लेकर उन्हें एंव कार्यलय में कोई जानकारी नही थी।

उन्होंने ने बताया कि घटना में एक कि मौत हुई है । विभागीय तौर पर मामले को लेकर कारवाई की जायेगी।
मामले में वनविभाग अधिकारी संजय पति ने बताया कि पेड़ और टहनियों की कटाई को लेकर कोई जानकारी और अनुमति नही थी, शिकायत मिलने के बाद ज़रूरी कारवाई की जायेगी।

Last updated: दिसम्बर 30th, 2023 by Guljar Khan