लोयाबाद-एक ओर जहाँ कोरोना को अंतर्राष्ट्रीय विपदा घोषित कर सभी जगह स्कूल काॅलेजो को बंद करने का आदेश दे दिया गया है, वहीं दूसरी ओर झारखंड सरकार आँगनबाड़ी केन्द्रों को बंद करने का आदेश देना शायद भूल गई है । आज भी आँगनबाड़ी केन्द्रों में रोजाना की तरह बच्चों की पढ़ाई जारी है ।
इस पर ध्यान देने वाला भी कोई नहीं है । यहाँ कोरोना से बचाव के लिए किसी मानकों का उपयोग नहीं किया जा रहा है और न ही इसके लिए कोई जागरूकता फैलाई जा रही है । सरकार ने साफ तौर पर बच्चों के स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया था परंतु आँगनबाड़ी को बंद करने का कोई आदेश अबतक नहीं आया है । जिस कारण आँगनबाड़ी केंद्र खुले है और बच्चों की पढ़ाई जारी है ।
लोयाबाद क्षेत्र के सेन्द्रा दस नंबर व अन्य आँगनबाड़ी केन्द्र खुले हुए पाए गए । यहाँ छोटे छोटे बच्चे जमीन पर बैठकर पढ़तें दिखें।आँगनबाड़ी केन्द्रों में न तो सेनेटाईजर की व्यवस्था है और न ही किसी ने मास्क पहना है । ऐसे में बच्चों में संक्रमण का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है । ऐसी स्थिति में आँगनबाड़ी केन्द्रों की बंदी का सरकारी आदेश नहीं आने से बच्चों की जिन्दगीयो से खिलवाड़ किया जा रहा है । सेन्द्रा दस नंबर स्थित आँगनबाड़ी केंद्र की साहिया सुनीला देवी ने बताया कि आँगनबाड़ी बंद करने का कोई सरकारी आदेश नहीं आया है जिस कारण बच्चों की पढ़ाई जारी है ।