पाण्डेयबारा की मुखिया प्रत्याशी सुनीता देवी आपने प्रचार प्रसार के दौरान जनता का मिला भरपूर समर्थन। सुनीता देवी इन दिनों बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक के दिलो-दिमाग में छाई हुई है। लोग इनसे इतने प्रभावित है की बस 14 मई के इंतजार में है। सुनीता देवी ने कहा की जीत के बाद सबसे पहले मैं बेसहारों को इंदिरा आवास जो अभी तक राशन कार्ड से वंचित है, उनका राशन कार्ड, जिस गांव में नालियां नहीं है, वहां नालिया बनावा दूंगी एवं प्रत्येक गांव में जल मीनार की व्यवस्था करवाऊंगी। आप मुझ पर भरोसा करें मैं आपके भरोसे पर खरा उतरूंगी।
Last updated: मई 12th, 2022 by