धनबाद के पुटकी करकेंद के पास मंगलवार को एक स्कूटी सवार छात्रा आकांक्षा कुमारी अनियंत्रित हो कर गिर पड़ी.. वहीं घटना के धनबाद से रांची जाने के क्रम में पीछे से आ रहीं झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने अपनी गाड़ी रोककर घायल बच्ची को कंधे का सहारा दे कर अस्पताल भेजवाया। स्थानीय ग्रामीण एकता मंच के अध्यक्ष बबलू सिंह के गाड़ी से घायल बच्ची को इलाज़ कराने अस्पताल भेजा और पुनः इलाज़ के बाद घर तक पहुँचाया… इस पूरे मामले में झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह व बबलू सिंह के नेकदिली की जमकर तारीफ़ हो रहीं है। आम तौर पर कई बार घटना दुर्घटना के बाद राह चलते लोग नजऱ अंदाज कर देते है।
घायल की मदद करने आगे नहीं आते है। ऐसे में झरिया विधायक के द्वारा मानवता दिखाना क़ाबिल-ए-तारीफ़ है। चूंकि ये क्षेत्र झरिया विधानसभा में नहीं आता, ये धनबाद विस का क्षेत्र का अंग है। वावजूद बिना किसी राजनीतिक उद्देश्य व लाभ की चिंता किये बिना मदद करना पहुँचाना ही सेवा भावना कहलाता है। दूसरे लोगों को भी इससे प्रेरणा मिलेगी। आप को बता दें कि आसपास के लोगों की एक शिकायत यह भी है कि आये दिन कांटा घर के पास सड़क पर बालू व कोयला की रेत जमा की जाती, जिसके कारण आये दिन वाहन दुर्घटना होती रहती है। ऐसे जिम्मेवार लोगों को संवेदनशील होने की ज़रूरत है।

