चौपारण प्रखंड की सबसे हॉट जिला परिषद सीट भाग 2 में चुनावी उमस और बढ़ने लगी है। क्योंकि इसी क्षेत्र से विधायक सह सभापति निवेदन समिति उमा शंकर अकेला के पुत्र रवि शंकर अकेला का दावेदारी को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। विधायक के करीबियों का कहना है कि रवि शंकर जिला परिषद भाग 2 से चुनाव लड़ेंगे, हालांकि इस बाबत रवि अकेला कुछ भी कहने से बचते दिख रहे हैं। इसी बीच कांगेस नेता सह सामाजिक कार्यकर्ता अशोक सिंह ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मुलाकात का रवि अकेला का एक तस्वीर पोस्ट कर ये ऐलान करते दिखे की उनके द्वारा जीप चुनाव लड़ने की तैयारी हेतु ही ये मुलाकत हुई है।
क्या कहते हैं विधायक पुत्र–इस बाबत जब रवि शंकर अकेला से फोन पर जानकारी लिया गया तो उन्होंने इस सवाल को हंसते हुये टालने का प्रयास किया, परन्तु हो रही चर्चा पर कहा कि समय आने पर सबको पता चल जाएगा। वो अभी साफ तौर पर कुछ भी कहने से बचते दिखे।
हालांकि क्षेत्र में हो रही चर्चाओं और मतदाताओं की मन टटोलने के तरीके से ये साफ लग रहा है कि उनके द्वारा चुनाव लड़ने की रणनीति बनाई जा रही है, और अगर ऐसा होता है तो भाग 2 की राजनैतिक तपिस जो पहले ही बढ़ चुकी है और भी गर्माने की संभावना बढ़ जाएगी।