लोयाबाद चैंबर के अध्यक्ष प्रकाश नोनिया के इस्तीफे के बाद कार्यकारणी सदस्यों की जिम्मेवारी बढ़ गई है। नई कमिटी का पुनर्गठन कब होगा। किस प्रक्रिया के तहत चुनाव सम्पन्न होगा।ये सब कार्यकारणी सदस्य तय करेगी। जिला फेडरेशन ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष चेतन गोयनका ने कहा कि लोयाबाद का चुनाव कब होगा,ये वहाँ के व्यवसायियों पर निर्भर है।
कार्यकारणी सदस्य जिला चैंबर को आमंत्रित करेंगे, तो चुनाव के रोज जरूर शिरकत करेंगे। चेतन गोयनका ने कहा कि नए कमिटी का गठन पूरे लोकतांत्रिक प्रक्रिया एवं निष्पक्ष तरीके से होना चाहिए। ज्ञात हो कि रविवार को 18 साल से अध्यक्ष पद पर काबिज रहे प्रकाश नोनिया ने इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देते ही। चैंबर की पुरानी कमिटी भंग हो चुकी है। कार्यकरणी सदस्यों में इसराफिल अंसारी रणजीत साहनी चीकू अग्रवाल,अमित चौहान सहित कई लोग के नाम शामिल है।
Last updated: अप्रैल 5th, 2021 by