Site icon Monday Morning News Network

लायंस क्लब ऑफ रानीगंज की ओर से व्हीलचेयर वितरण कार्यक्रम आयोजित

रानीगंज। लायंस क्लब ऑफ रानीगंज की ओर से व्हीलचेयर वितरण कार्यक्रम के तहत पूर्व जिला पाल डॉक्टर एके कयूम ने कहा कि लायंस क्लब सेवा के लिए ही अपनी पहचान बनाई है। पूरे देश में कहीं ना कहीं लायंस क्लब के माध्यम से सेवा मुल्क काम प्रत्येक दिन की जाती है। अर्थात काम की गति कभी रुकती नहीं। लोग आते हैं जाते हैं लेकिन सृष्टि अपना काम जिस प्रकार से करती है ठीक उसी प्रकार से लायन अपना काम करते रहती है।

लायंस क्लब इंटरनेशनल के उम्मीदवार एवं रानीगंज लायंस क्लब के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर एस के बसु ने कहा कि आज दो बंधु महेश कालोटिया एवं संदीप केडिया का जन्मदिन है और दोनों के माध्यम से आज यह कार्यक्रम का आयोजन हुआ। बहुत ही स्नेह पूर्वक यह कार्य है। हम लोग ऐसे समय में अलग रूप से खुशियाँ मनाते हैं। लेकिन एक दूसरे के प्रति अपनी भावनाओं को ध्यान में रखते हुए इस प्रकार के काम को करना एक दर्शन है।

इस अवसर पर संयोजक मुकेश गुप्ता ने आज के कार्यक्रम का विवरण प्रस्तुत किया । कार्यक्रम के चेयरमैन हर्ष खेतान ने कहा कि हमारे लिए गौरव की बात है कि डॉ० बासु डिस्ट्रिक्ट गवर्नर चुनाव के लिए उम्मीदवार बने हैं और हम लोग उन्हें तहे दिल से सहयोग करेंगे क्योंकि रानीगंज लायंस क्लब का अपना एक सुनाम है । इनके जिलापाल बनने से इस क्लब के विकास के साथ-साथ लायंस क्लब का विकास होगी। सचिव विजय जाजोदिया ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। मनजीत सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किए । इस मौके पर सुशील एवं सुनील गनेड़ीवाला, गया शंकर ,राजेश शॉ प्रमुख उपस्थित थे।

Last updated: फ़रवरी 11th, 2021 by Raniganj correspondent