धनबाद। झरिया थाना क्षेत्र के बलियापुर स्टैंड सत्यनारायण मंदिर के समीप से एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। यहाँ बाइक पर दो अपराधियों ने सोमवार की रात लगभग 09:00 बजे एक स्कार्पियो JH10BG 8535 से 3.50 लाख रुपये की गहने की छिनतई की ओर फरार हो गए। महिला को घटना की जानकारी होती तब तक उक्त बाइक सवार अपराधी वहाँ से फरार हो गए। पीड़ित परिवार ने घटना की जानकारी झरिया पुलिस को दी।
जानकारी मिलते ही प्रशासन रेस हो गई। झरिया थानेदार दलबल के साथ पीड़ित को लेकर घटना स्थल पहुँची। पीड़ित चंदनकयारी सीतानाला गाँव आमलाबांद ओपी निवासी विद्याधर कुमार ने पुलिस को बताया कि शादी की खरीददारी के लिए धनबाद बैंक मोड़ से ज्वैलरी खरीद कर आ रहे थे। विद्याधर ने बताया कि मैं अपने मामा के साथ बाजार चला गया। वहीं सड़क जाम होने की वजह से छोटे भाई ने गाड़ी को बलियापुर स्टैंड में खड़ी किया। गाड़ी में माँ बैठी हुई थी। इसी दौरान एक युवक विपरीत दिशा से आकर माँ से कहाँ कि आपके गाड़ी से कुछ गिरा हुआ है उठा ले।
माँ जैसे ही गाड़ी का गेट खोल कर नीचे देखी तो दूसरी ओर से एक बाइक सवार गेट खोल कर ज्वैलरी का थैला छिन कर दोनों अपराधी एक बाइक पर बैठ कर फरार हो गए। झरिया पुलिस ने उक्त मार्ग में सीसीटीवी कैमरे की खोज की। झरिया थानेदार पंकज कुमार झा ने बताया कि जानकारी मिलते ही पुलिस गश्ती दल को मौके पर भेज दिया गया था। जाँच चल रही है। जल्द अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होगा।