Site icon Monday Morning News Network

बसीसीलएल प्रबंधन ने दरार पड़ी रास्ते को क्या बंद,ग्रमीणों में आक्रोश

लोयाबाद कनकनी मुख्य मार्ग में पडी़ दरार के बाद रास्ते को बन्द कर दिया गया। और इस जगह पर एक बोर्ड लगा दिया गया।बोर्ड पर कनकनी बीसीसीएल प्रबन्धन इस क्षेत्र को भूधँसान व अग्नि प्रभावित बताकर रास्ते में पत्थर डालकर मार्ग पूरी तरह से बन्द कर दिया। प्रबन्धन ने इससे गुजरने वाले लोगों के लिए खतरा बताया है।

रास्ते बंद होने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश

रास्ते बंद होने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। सामीजक नेता इम्तियाज अहमद एवं अनिल मिर्धा व विनोद चैहान ने कहा कि प्रबन्धन यहाँ के वासियों के साथ अन्ययाय कर रही है।आबादी क्षेत्र को धूल धुंवे एवं गैस से जीना दुस्वार कर दिया है।अगर कुछ होता है तो यहाँ के ग्रामीण निकल भी नहीं सकेंगे।लोगों के सामने घुट घुट कर जीने के सिवाय कोई रास्ता नहीं है।

हनुमान बाजार व कनकनी 7 नंबर के लिए अब एक ही विकल्प

अब कनकनी हनुमान बाजार व कनकनी 7 नंबर के लिए मात्र दूसरी विकल्प पूर्व सांसद योगेश्वर प्रसाद योगेश के आवास के रास्ते ही गुजर हो सकेगा।कभी कभी वाहनों का गुजर भी इसी रास्ते से होता आया है। इससे पहले प्रबंधन द्वारा भारी वाहनों का रास्ता भी कांटा घर जे रास्ते बंद कर दिया गया,तब ग्रामीणों द्वारा विरोध के बाद दूसरा विकल्प चालू किया गया,अब इसे भी बन्द कर दिया गया। मालूम हो कि दो दिन हुई बारिश के कारण सड़क के किनारे तीन जगहों पर जमीन धंस गई थी। बताते चलें कि सड़क के किनारे ही अग्नि प्रभावित उत्खनन परियोजना है। जगह-जगह पर गैस व धुआँ को निकलते हुए देखा जा सकता है।

Last updated: मार्च 15th, 2021 by Pappu Ahmad