Site icon Monday Morning News Network

त्रिशक्ति महिला मंडल द्वारा स्वास्थ्य जगरूकता शिविर के साथ अनेक कार्यक्रमों का आयोजन

झांझरा क्षेत्र के पारिजात क्लब में त्रिशक्ति महिला मंडल द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता शिविर के साथ होप स्कूल के दिव्याड़्ग 50 छात्र-छात्राओं को स्कूल कीट वितरण के साथ माध्यमिक परीक्षा देने वाली 25 छात्राओं को परीक्षा देने के समय तनाव मुक्त होकर परीक्षा देने का मंत्र दिया। इससे पहले ईसीएल त्रिशक्ति महिला मंडल की पूनम मिश्रा, रेणुका वर्मा, चंदा गुप्ता, शोभा रेड्डी को झांझरा क्षेत्र त्रिशक्ति महिला मंडल की अध्यक्षा बन्दना शर्मा और उनकी टीम द्वारा स्वागत किया गया।

इस अवसर पर पूनम मिश्रा ने कहा कि त्रिशक्ति महिला मंडल अपनी ख़र्चा से महिलायों को छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है। झांझरा क्षेत्र में निजी अस्पताल के सहयोग से आसपास के गाँवों के महिला पुरुषों को मुफ्त स्वास्थ्य जाँच के साथ आवश्यक औषधि का वितरण करने के साथ त्रिशक्ति महिला मंडल के तरफ से डीएवी झांझरा के 2 छात्राओं को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल मिलने पर सम्मानित किया है, और मंडल द्वारा चल रहे कम्प्यूटर शिक्षा केन्द्र को विकसित करने की दिशा में कार्य किया जायेगा ।

उन्होंने कहा कि पूरे ईसीएल इलाके में त्रिशक्ति महिला मंडल अपने सामाजिक सरोकार के साथ महिलाओं को छात्र-छात्राओं को आत्म निर्भर बनाने की दिशा में सिलाई -कढ़ाई केंद्र, कम्प्यूटर शिक्षा केन्द्र के साथ आत्म सुरक्षा के लिये कराटे परीक्षण केंद्र का संचालन सुचारु रूप से कर रहा है ।

त्रिशक्ति महिला मंडल द्वारा झांझरा क्षेत्र के आसपास के गाँव में 120 सोलर ऊर्जा लाइट लगाने के डीएवी झांझरा के 30 लाख की लागत से बना कम्प्यूटर लैब का भी उद्घाटन किया गया इको पार्क में वृक्षारोपण भी त्रिशक्ति महिला मंडल ने किया ।

दिव्याड़्ग छात्र-छात्राओं द्वारा किए गए नृत्य की त्रिशक्ति महिला मंडल की सभी सदस्यों ने सराहना किया । इस अवसर पर क्षेत्र जीएम अजय कुमार शर्मा कार्मिक प्रबंधक एसपी राय समेत सभी अधिकारी और डीएवी के प्राचार्य प्रबुद्ध घोष आदि उपस्थित थे ।

Last updated: फ़रवरी 10th, 2020 by Pandaweshwar Correspondent