Site icon Monday Morning News Network

सिस्टा की ओर से पांडवेश्वर के जीएम व एजीएम का स्वागत

पांडवेश्वर । सिस्टा की ओर से ईसीएल के महासचिव दीनानाथ समेत सिस्टा के सदस्यों ने पांडवेश्वर क्षेत्र के महाप्रबंधक किशोर कुमार एजीएम पीके नायक को गुलदस्ता देकर नववर्ष की शुभकामनायें दी और सिस्टा के तरफ से प्रबंधन को हर संभव सहयोग करने की बात कही ,महाप्रबंधक किशोर कुमार से वार्ता के दौरान सिस्टा महासचिव ने कहा कि सोनपुर बाजारी परियोजना में आपने अपनी संक्षिप्त कार्यकाल के दौरान सभी के साथ खड़े रहे और कम्पनी हितों को लेकर ही कार्य किया ।

पांडवेश्वर क्षेत्र में आपको बड़ी जिम्मेवारी मिली है और आप उस जिम्मेवारी को बखूबी से निभाये , सिस्टा आपके कम्पनी हित के लिये किये जा रहे कार्यों का समर्थन करेगी ,सिस्टा महासचिव ने सिस्टा सदस्यों की लंबित कुछ मुद्दों को सुलझाने का भी आग्रह महाप्रबंधक से किया ,क्षेत्र के नये एजीएम पीके नायक ने सिस्टा सदस्यों के साथ लेकर चलने की बात कही। उन्होंने कहा कि में लगभग कोलइंडिया की सभी कंपनियों में कार्य करने के बाद एमसीएल से ईसीएल आया हूँ और पांडवेश्वर क्षेत्र एक अच्छा क्षेत्र है अगर सभी का सहयोग सकारात्मक मिलेगा तो पांडवेश्वर क्षेत्र कोयला उत्पादन में अव्वल बनेगा ,इस अवसर पर सिस्टा पांडवेश्वर क्षेत्र के देवेन्द्र राम ,केदार राम ,सीताराम ,नरेश राम ,काजोड़ा और बंकोला क्षेत्र के सिस्टा सचिव आदि उपस्थित थे ।

Last updated: जनवरी 5th, 2022 by Pandaweshwar Correspondent