लोयाबाद।बांसजोडा कोलियरी कांटा घर की मशीनें थंडरिंग से खराब हो गयी। थंडरिंग इतनी जबरदस्त थी कि मशीनें तक जल गयी।
घटना बुधवार के दोपहर को तब हुई जब तेज बारिश के साथ यहाँ जबरदस्त थंडरिंग हुई। कांटा बंद होने से कोयला लेने आये तमाम ट्रक फंस गए।
अब जो गाड़ियाँ इन हुई है।वो तब तक आउट नहीं हो सकती जबतक कांटा मशीनें मरम्मत नहीं जाती। कांटा खराब होने से तक़रीबन 150 ट्रक बांसजोड़ा में खड़ी है।
यहाँ निचितपुर व बांसजोडा कोलियरी के कोयले का कांटा होता है। कांटा नहीं हो पाने के कारण एमपीएल आरटीपीएस सहित अन्य क्षेत्रों में होने वाले कोयले की ट्रांस्पोर्टिंग ठप पड़ गया है। बीसीसीएल के साथ-साथ हाइवा मालिकों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा रहा है।
कांटा बाबु राजा राम यादव ने बताया कि मशीन में आई खराबी को बनाने के लिए धनबाद से टेक्निकल मिस्त्री आयेगा तभी यह बनेगा। इसमें दो चार दिन लग सकता है। जब तक मशीन बन नहीं जाता है जो गाड़ी इन हो चुका है जब तक ठीक नहीं होगा वह फंसा रहेगा।