Site icon Monday Morning News Network

हमसब भारतवासी को अपनी बात कहने का हक़ है, किन्तु ऐसी उदण्डता माफ़ी योग्य भी नहीं: अरुण सिंह

मेरी बात,…. कल कि तारीख में जो भी हुआ वो देश हित के लिए कही से भी सही कहने योग्य नहीं है हमसब भारतवासी को अपनी बात कहने का हक़ है, किन्तु ऐसी उदण्डता माफ़ी योग्य भी नहीं है कल कि तारीख में जो कलंक हमसब भारतीय पर लगा है वो कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है, शास्त्र कहता है।

एक राजा समस्त प्रजा के लिए पिता सामान होता है और आपने इनकी उदण्डता को क्षमा करके अपने कर्तव्य करके दिखा दिया लेकिन अगर जिहादी किसान के भेष में इसमें घुसकर उत्पात मचाये तो उन्हें भीष्मतम दंड देना भी एक राजा का ही कर्तव्य होता है और दंड इनसभी को मिलना भी चाहिए और इस देश कि जनता भी यही चाहती है। सच तो यह है कि ये लोग मोदी विरोध में इतने अंधे हो गए है कि अब जनता इनसे नाराज हो चली है जय जवान जय किसान का नारा कही आगे चलकर जय जवान और हमारा भारत देश महान का नारा बुलंद ना हो जाए। इस लोकतंत्र में सबको अपनी बातें रखने का हक़ है किन्तु आप विधि व्यवस्था को बिगाड़ेंगे यह हक़ आप सबको किसने दिया और क्यों भारत देश कि सम्प्रभुता से खिलवाड़ करेंगे। यह हक़ आपको किसने दिया कोई जवाब नहीं है। इनके पास आखिर में एक बात आज हमसब भारत वासियों को समझने कि जरूर त है कि हमारा देश सविंधान से चलता है ना कि किसी के आदेशानुसार कि कोई भी भोले भाले किसान के भेष में आकर लालकिला के प्राचीर से झंडा उतार कर अपना झंडा लगा दे । यह तो तिरंगा का अपमान है और कोई भी भारत का नागरिक इस अपमान को बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है और किसान के नाम पर राजनीति करने वालों को भी भारत वासी इस बार छोड़ने के मूड में नहीं है।

इतिहास गवाह है कि जब जब इस तरह का घोर अपराध किया गया है वो भी जानबूझकर तो भारत कि जनता जवाब देती आई है और देती रहेगी क्योंकि भारत कि जनता राष्ट्रविरोधी नहीं राष्ट्रवादी है और कुछ मुट्ठी भर के लोग इसका कुछ बिगाड़ नहीं सकते है और अंत में सरकार को भी अब इस आंदोलन पर सख्त रुख अपनाने कि जरूरत है जय हिन्द जय भारत जय जवान मेरा देश भारत महान..।

Last updated: जनवरी 27th, 2021 by Arun Kumar