Site icon Monday Morning News Network

बैलेट पेपर के माध्यम से होगा पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहित कई विपक्षी पार्टियों के ईवीएम हैक के आरोपों को ध्यान में रखते हुये पश्चिम बंगाल राज्य चुनाव आयोग ने पंचायत चुनाव बैलेट पेपर के माध्यम से ही कराने का फैसला किया है।  उल्लेखनीय है कि राज्य में ग्राम पंचायत की 48,656, पंचायत समिति की 9217 और जिला परिषद की 825 सीटों के लिए तीन चरणों में एक, तीन और पाँच मई को मतदान होना है. मतगणना आठ मई को होगी. निर्वाचन आयोग के हवाले से कहा गया है कि पंचायत चुनाव बैलट पेपर (मतपत्र) के माध्यम से होगा. राज्य के कुल 341 प्रखंडों में 58,467 बूथों के लिए बैलट बॉक्स की आवश्यकता है. राज्य निर्वाचन आयोग ने राजस्थान से 40,000 बैलट बॉक्स खरीदे हैं. बाकी के बैलट बॉक्स आयोग के पास हैं. आयोग के एक अधिकारी के अनुसार अगले सप्ताह तक बैलट बॉक्स कोलकाता पहुँच जायेंगे, जिन्हें निरीक्षण के बाद विभिन्न जिलों में भेजा जायेगा.

Last updated: अप्रैल 10th, 2018 by News Desk Monday Morning