रानीगंज -सोशल मीडिया में दो पुलिस अधिकारी द्वारा शराब दुकान में नकली शराब बेचे जाने का जाँच कर रही फोटो का वायरल होना तथा इस घटना को रानीगंज के एनएसबी रोड स्थित एक शराब दुकान का नाम जोड़ कर दिखाए जाने की बात वायरल होने से एक ओर जहाँ एनएसबी रोड स्थित शराब विक्रेता स्वयं को परेशान व असहाय महसूस कर रहे है, वहीं दूसरी ओर रानीगंज अंचल के दूसरे शराब विक्रेताओं में भी हड़कंप मची हुई है. ज्ञात हो कि किसी ने सोशल मीडिया में रानीगंज स्थित कई व्हाट्सअप ग्रुप में दो पुलिस अधिकारियों द्वारा एक शराब दुकान में नकली शराब जब्त किए जाने का फोटो वायरल कर दिया गया एवं इस वायरल फोटो में सूचना दी गई कि यह घटना रानीगंज एनएसबी रोड स्थित एक शराब दुकान में घटी है. इसके साथ ही कहा गया कि शराब दुकान के मालिक रानीगंज एवं आसपास के अंचल में नकली शराब का सप्लाई करते हैं. पुलिस द्वारा इसकी जानकारी मिलने पर जब कार्यवाही कि गई तो उक्त दुकानदार ने 5 लाख रुपये देकर मामले को रफा-दफा किया. हालांकि वायरल हुए इस मेसेज में कई शराब दुकानों का नाम लिखा हुआ है. अवैध शराब दुकान के मालिक का नाम वायरल किया जा रहा है. उक्त शराब दुकान के मालिक का कहना है कि इस घटना से उनका कोई लेना-देना नहीं है. यह वीडियो कहां का है उनकी जानकारी में भी नहीं है. इसमें दिखाए जा रहे पुलिस अधिकारी कौन है इसकी जानकारी भी नहीं है. मंगलवार की देर शाम को रानीगंज नीलकंठ होटल के मालिक सरबजीत सिंह, पंजाब होटल के मालिक मनजीत एवं खालसा होटल के मालिक, तीनों ने मिलकर सोशल मीडिया में उन्हें झूठा बदनाम करने को लेकर रानीगंज थाना में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में संजीव मंडल पिंका का नाम दिया गया है. तीनों होटल के मालिकों ने बताया है कि संजीव मंडल ने ही मोबाइल फोन में व्हाट्सअप के माध्यम से उन्हें यह वायरल मैसेज भेजा था. रानीगंज थाना प्रभारी प्रोमित गांगुली ने संजीत मंडल को पूछताछ के लिए थाना में बुलाया. संजीव मंडल ने कहा कि उसके मोबाइल में रानीगंज के एक बड़े होटल के मालिक के बेटे ने मैसेज की शुरूआत की थी. उसका नाम रनिंग पुलिस को बताया, तीनों होटलों के मालिकों ने बुधवार को आसनसोल एक्साइज विभाग के सुपरिटेंडेंट ऑफ एक्साइज ऑफिसर तोहीन नाग को लिखित शिकायत दी. सुपरिटेंडेंट ऑफ एक्साइज अधिकारी तोहीन नाग ने डिप्टी एक्साइज कलेक्टर विनोद सोरेन के नेतृत्व में एक टीम रानीगंज भेजी. विनोद सोरेन ने उन तीनों होटल में शराब की जाँच की एवं पत्रकारों को बताया कि यह तीनों रानीगंज के प्रतिष्ठित होटल है. इसमें किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं पाई गई है. सोशल मीडिया में जिसने भी इस तरह की अफवाह फैलाई है उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही कि जानी चाहिए.
पुलिस द्वारा शराब दुकानों में जांच की फोटो वायरल होने से मचा शराब विक्रेताओं में हड़कंप

Last updated: मई 23rd, 2018 by