रानीगंज । प्राइम रोल इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड की ओर से आयोजित सेमिनार में औद्योगिक बेयरिंग रोल “वे बेयरिंग” की ओर से रेजीडेंसी सभागार में आयोजित सेमिनार में संस्था के अनुषंगिक प्राइम रोल के प्रमुख मार्केटिंग मैनेजर अमित झा ने कहा कि वर्ष 1920 से यूएसए के यह कंपनी अपनी सेवा प्रदान कर रही है। उद्योग जगत में विश्व के मानचित्र पर अपना विशेष स्थान बनाई है। अब भारतीय उद्योग को कम से कम दाम में अच्छी सर्विस देने वाली इस कंपनी के बेयरिंग भारतवर्ष में भी अपने प्रोडक्ट को उतारी है।
बेयरिंग एक फास्ट मूविंग प्रोडक्ट है जो उद्योग में अपनी अहम भूमिका निभाती है और प्रत्येक उद्योगी चाहते हैं कि बिना किसी रुकावट के अच्छी तरह से उनका उद्योग चले। इसी दिशा में इस कंपनी द्वारा निर्मित बेयरिंग संपूर्ण गुणवत्ता के साथ बाजार में उतरी है.
छोटे-बड़े सभी उद्योग में इस्तेमाल होने वाली यह बेयरिंग है। इसके साथ-साथ उपभोक्ताओं को अच्छी सेवा मिले यह कंपनी की पहली प्राथमिकता है । साथ ही साथ कंपनी ने यह प्रयास किया है कि गुणवत्ता के साथ-साथ कम से कम दाम में अधिक लाभ मिले ।
इस मौके पर कोयलाञ्चल शिल्पाँचल के उद्योग जगत के अधिकारीगण उपस्थित थे । कंपनी की ओर से तन्मय कुमार ने सभी का स्वागत किया।