रानीगंज । देवभूमि उत्तराखंड के यात्रा में निकले रानीगंज के लोकप्रिय माकपा एवं सीटू नेता किशोर घटक की की मृत्यु रोड एक्सीडेंट में हो गई है। इसकी सूचना मिलते ही बीते रात को रानीगंज में आते ही सनसनी फैल गई। दूसरी ओर त्रिवेणी देवी भालोटिया कॉलेज के लाइब्रेरियन टीपू खान की पत्नी चंदना खान की मौत इसी घटना में होने की खबर मिली। जबकि टीपू खान गंभीर अवस्था में उत्तराखंड के अस्पताल में भर्ती है। कॉलेज बंद है उनके घर का दरवाजा बंद है पड़ोसी भी इस छुट्टी में बाहर है।
रानीगंज के शियरशोल राजबाड़ी घटक पड़ा के बाशिंदा किशोर घटक इस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड के सेंट्रल नेता थे। वह वर्तमान में कनस्टोरिया एरिया के अंतर्गत कार्यरत रहे। उनके सहयोगी रहे मोय नाथ मंडल ने बताया कि उन्होंने अपनी पूरी जीवन को समाज को समर्पित करते हुए अविवाहित रहे। उनका एक भाई और एक बहन है।
आसनसोल के पूर्व सांसद वंश गोपाल चौधरी ने कहा कि कल रात से ही हम लोग उस क्षेत्र से संपर्क स्थापित किए हुए हैं। उनके निधन से हम लोग मर माहित हैं। किशोर घटक के भतीजा ने बताया कि आज उनके निधन से पार्टी को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है वह एक एक श्रमिक को उनका अधिकार दिलाने के लिए पूरा जीवन लगाई किया है। आज शियारशोल राजबाड़ी में सन्नाटे में तब्दील है उनके चाहने वाले किशोर घटक अमर रहेगा दीवार लेखन कर रहे थे। किशोर घटक का भतीजा का भी तस्वीर दिया है