Site icon Monday Morning News Network

इजरायल की कंपनी धनबाद के 550 गाँवों में पहुँचाएगी पानी, जानिए पूरा प्लान 

उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे निरीक्षण करते हुए

योजना की जिम्मेदारी इजरायल की कंपनी टहाल को साैंपी गई

धनबाद: अब शहरों की तरह धनबाद जिले के ग्रामीण अंचलों में टैप वाटर की आपूर्ति होगी। इसके लिए जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) से 700 करोड़ की निरसा प्रखंड बहुग्रामीण जलापूर्ति योजना शुरू की गई है। इस योजना को धरातल पर उतारने की जिम्मेदारी इजरायल की कंपनी टहाल को साैंपी गई है। टहाल ने काम शुरू कर दिया है।

शुक्रवार को उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने निरसा प्रखंड में बहुग्रामीण जलापूर्ति योजना के लिए निर्मित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया।इसके बाद उन्होंने निरसा उत्तर स्थित देवियाना तथा निरसा साउथ स्थित परियोजना का जायजा लिया।

उपायुक्त ने इजरायल की कंपनी टहाल कंसलटेंसी इंजीनियर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को युद्ध स्तर पर कार्य करने एवं समय पर परियोजना को पूर्ण करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने बताया कि इस बहुउद्देशीय परियोजना की कुल लागत 700 करोड़ है। दोनों परियोजनाओं के शुरू हो जाने से प्रतिदिन 106.2 मिलियन लीटर शुद्ध पेयजल की आपूर्ति निरसा, गोविंदपुर, कलियासोल, एग्यारकुंड और बलियापुर जैसे ग्रामीण प्रखंड क्षेत्रों में की जाएगी।

उपायुक्त ने कहा कि परियोजना से 550 गाँव के 78 हजार घरों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जाएगी। निरसा उत्तर में प्रतिदिन 68 मिलीयन लीटर जल को शुद्ध किया जाएगा। यहाँ मैथन डैम से पानी को लाया जाएगा। जल आपूर्ति करने के लिए 17 जल मिनार का निर्माण किया जाएगा। निरसा साउथ के वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में प्रतिदिन 38.2 मिलियन लीटर पानी को शुद्ध किया जाएगा। यहाँ पंचेत से पानी लाया जाएगा तथा 12 जल मीनार का निर्माण कर लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराया जाएगा।निरीक्षण के दौरान टहाल कंसलटेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर देवाशीष कोले, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के पर्यवेक्षक अनिल नारंग आदि उपस्थित थे।

Last updated: जनवरी 25th, 2019 by Pappu Ahmad