Site icon Monday Morning News Network

अदरो एवं घोघी पहाड़िया गाँवों में जल मीनार का मरम्मत कार्य हुआ प्रारंभ, जल्द सुदृढ़ होगी पेयजल की व्यवस्था

साहिबगंज। उपायुक्त राम निवास यादव के निर्देशानुसार घोघी एवं अदरो पहाड़िया गाँव में स्वच्छता एवं पेयजल विभाग साहिबगंज के कार्यपालक अभियंता विजय कुमार एडमिन द्वारा पेयजल की समुचित व्यवस्था हेतु निरीक्षण किया गया।

ज्ञात हो कि पूर्व में उपायुक्त रामनिवास यादव ने इन दोनों ही पहाड़िया गाँवों का दौरा किया था एवं यहाँ स्वास्थ्य एवं अन्य सुविधाओं की सुध ली थी। इस क्रम में ग्रामीणों ने जल मीनार के ख़राब होने की वजह से पेयजल की समुचित व्यवस्था ना होने की शिकायत भी उपायुक्त से की थी। इसी संबंध में उपायुक्त ने संबंधित विभाग को इन दोनों एवं आसपास के गाँव में पेयजल की समुचित व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश भी दिया था।

स्वच्छता एवं पेयजल कार्यपालक अभियंता विजय कुमार एडमिन ने बताया कि उपायुक्त यादव के निर्देशानुसार इन दोनों गाँव के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि जल मीनार में लगा मोटर बंद पड़ा है एवं इनके मरम्मत की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि इन दोनों गाँव में मोटरों के मरम्मत का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। वहीं इन गाँव में आवश्यकता अनुसार बोरिंग भी की जा रही है। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि मोटरों की मरम्मत एवं बोरिंग के पश्चात इन दोनों पहाड़िया गाँव में जल्द से जल्द पेयजल की व्यवस्था सुदृढ़ हो जाएगी।

Last updated: मई 22nd, 2021 by Sanjay Kumar Dheeraj