Site icon Monday Morning News Network

बीसीसीएल – कनकनी कोलियरी में पानी टैंकर में घोटाले का आरोप

कनकनी में बीसीसीएल टैंकर से पानी वितरण और पानी टंकी गाड़ी के पार्ट्स में घोटाला का आरोप लगा है। कनकनी बस्ती के किसान संघर्ष समिति ने यह आरोप कर्मी नंद किशोर व स्थानीय प्रबन्धक पर लगया है। शिकायत जीएम से की गई है। हालांकि मामले में कर्मी नंद किशोर इन तमाम आरोपों से इनकार कर रहे है।कनकनी प्रबन्धन का कहना है कि शिकायत की कॉपी मिली तो जाँचोपरांत कार्यवाही की जाएगी। कर्मी दोषी पाए गए तो ससपेंड किया जाएगा।

समिति के उप सचिव कृष्ना निषाद ने आरोप लगया कि एक टैंकर पानी को तीन लोगों में बाँटी जाती है और लोकबूक में तीन टैंकर पानी आपूर्ति दिखा कर कम्पनी को आर्थिक नुक़सान किया जा रहा है। इसमें संबंधित अधिकारी भी मिले हुए हैं।

समिति की माने तो कर्मी नंद किशोर मेकेनिकल के जानकर है। इसी का फायदा उठाकर टैंकर की मरम्मती मुकम्मल तौर पर नहीं करते हैं। सेल्फ स्टार्टर नहीं होने के वजह से टैंकर को हमेशा चालू दिखाकर डीजल का घपला करना, पुराने पार्ट्स डालकर नए पार्ट्स का बिल रिकवर करना , ये नंद किशोर का फितरत है।

समिति ने यह भी आरोप लगया कि कर्मी नंद किशोर अपने चहेते को अहले सुबह पानी दे देते हैं । जिनसे उनको निजी फायदा हो उन्हें पानी वितरण करने में ज्यादा दिलचस्पी रखते हैं। समिति के इस आरोप के बाद कनकनी के कर्मी व संबंधित अधिकारी में खलबली मच गई है।

आरोप से नाराज कर्मी नंद किशोर ने कटाक्ष करते हुये कहा कि छाप दीजिये कि मैकेनिक,फोरमैन, ड्राइवर पानी इंचार्ज सब मैं ही हूँ । उन्होने कहा कि ये सब आरोप ग़लत है। प्रबन्धन संजय कुमार ने कहा कि पानी विभाग में मेरा को रोल नहीं रहता अभियन्ता के जिम्मे है पानी वितरण का मामला।

कनकनी कोलियरी , परियोजना पदाधिकारी एके सिंह ने कहा कि शिकायत पत्र अभी तक नहीं मिली है। शिकायत पत्र के मिलने के बाद जाँच होगी। आरोप सत्य पाये गए तो दोषी कर्मी को सस्पेंड किया जायेगा।

Last updated: सितम्बर 26th, 2019 by Pappu Ahmad