सेन्द्रा-बाँसजोड़ा कोलियरी अंतर्गत चल रहे साकार मास आउटसोर्सिंग में रविवार को एक बड़े हादसे में टैंकर चालक रिंकू चौहान बाल-बाल बच गए जबकि पानी टैंकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
घटना दोपहर का बताया जा रहा है। घटना के वक्त टैंकर पानी से भरा हुआ था। कम्पनी के माईनस अधिकारी सुरेश चौहान ने बताया कि बारिश के वजह से घटना हुई है।
परियोजना में मिट्टी गीला था, और इसी बीच टैंकर का चक्का एक साइड खिंच लिया। इससे टैंकर पलट कर चार नंबर सीम में जा गिरा।
गनीमत रही कि टैंकर चालक रिंकू होशयारी दिखाते हुये हुए कूद गया इस लिए वह पूरी तरह सुरक्षित है।
Last updated: अक्टूबर 20th, 2019 by