Site icon Monday Morning News Network

झरिया में 4 दिनों से जलापूर्ति ठप,परेशान जनता ने अर्धनग्न प्रदर्शन कर गुस्से का किया इजहार

धनबाद । झरिया विधान सभा क्षेत्र के कई हिस्सों में पिछले 4 दिनों से जलापूर्ति ठप है। जिस कारण शनिवार को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और लोगों ने झरिया 4 नम्बर पंजाबी कुआं के पास अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया विरोध कर रहे स्थानीय युवक ऋषि खन्ना ने बताया कि पिछले चार दिनों से जलापूर्ति नहीं होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि वे लोग रोज कमाने खाने वाले लोग हैं। पानी की किल्लत की वजह से लोगों को अपना काम-धंधा छोड़कर सुबह से ही पानी की तलाश में विभिन्न क्षेत्रों का चक्कर काटना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में तो आर्थिक स्थिति गड़बड़ा ही गई थी। जिसके बाद अब पानी नहीं चलने से काम छोड़ कर पानी की व्यवस्था करने से घर की आर्थिक स्थिति और चरमरा गई है, लेकिन हमारी परेशानियों को देखने के बाद भी कोई जनप्रतिनिधि यहाँ झांकने नहीं आ रहा है। मजबूरन हम लोगों को कुआं का गंदा पानी पड़ रहा है, ज्ञात हो कि जामाडोबा क्षेत्र में माडा कि पाइप लाइन टूट गई थी तभी से यह समस्या आई हुई हैं , इस मामले में जब झरिया विधायक प्रतिनिधि सूरज सिंह से बात कि गई तो उन्होंने बताया कि मामला पूर्णिमा नीरज सिंह विधायक को संज्ञान में दें दिया गया हैं और विधायक ने माडा प्रबंधक से बात कर जल्द से जल्द पाइपलाइन कि मरम्मत को कहा हैं और जल्द ही झरिया कि जनता को पानी कि समस्या से निजात मिल जायेगी।

हुर्रिलाडीह क्षेत्र के अंतर्गत भूतगारिया की जलापूर्ति की समस्या हुई दूर

बी सी सी एल हुर्रिलाडीह क्षेत्र के अंतर्गत भूतगारिया के विभिन्न इलाकों में जो पिट वाटर कि समस्या लगभग 15 दिनों से चली आ रही थी वो आज सबमर्सिबल पंप लग जाने से दूर हो गई, हुर्रिलाडीह के जनता मजदूर के शाखा सचिव सूरज सिंह का भी काफी योगदान रहा

 

Last updated: सितम्बर 18th, 2021 by Arun Kumar