Site icon Monday Morning News Network

जलापूर्ति की पाइप फटी, लाखों गैलन पानी सड़कों पर हो रही बर्बाद

धनबाद। मैथन जलापूर्ति योजना सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है, लेकिन इस योजना की स्थिति चरमराई हुई दिखाई दे रही है। आए दिन शहर में पहुँचने वाला लाखों गैलन पानी सड़कों पर बर्बाद हो रहा है।

एक बार फिर फटी जलापूर्ति की पाइप

एक बार फिर एनएच 2 पर गोपालगंज के पास जलापूर्ति की पाइप फट गई है और लाखों गैलन पानी सड़कों पर यूं ही बर्बाद हो रहा है। बीते तीन दिनों से यहाँ पानी बह रहा है। पानी का प्रेशर इतना तेज है कि 70 से 80 फीट की ऊंचाई तक पानी के फुहारें उठ रहे हैं। हवा के झोकों से यह पानी एक किलोमीटर से भी ज्यादा दूर तक फैल रहा है।

खुलेआम हो रही पानी की बर्बादी

लोगों ने पेयजल विभाग को इस संबंध में खबर भी दी है, लेकिन न तो पेयजल विभाग से कोई कर्मी यहाँ पहुँचा है और न ही कोई अधिकारी इस मामले पर गंभीर नजर आ रहे हैं। जिसका परिणाम है कि लगातार तीन दोनों से यहाँ लाखों गैलन पानी सड़कों पर बर्बाद हो रहा है। जबकि पीने का पानी बर्बाद न हो इसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने सख्त आदेश दिए हैं, लेकिन इस आदेश को अधिकारी दरकिनार करते नजर आ रहे हैं।

Last updated: दिसम्बर 13th, 2020 by Arun Kumar