Site icon Monday Morning News Network

एक बुँद पानी भी मयस्सर नहीं हुई और करोड़ की लागत से बना जलमीनार क्षतिग्रस्त होना शुरू हो गया

लोयाबाद कोलियरी कार्यालय के समीप पाँच वर्षों से बन कर खड़ी, करोड़ की लागत से बनाया जलमीनार क्षतिग्रस्त होना शुरू हो गया है  और अभी तक यहाँ के लोगों को इससे एक बुँद पानी का मयस्सर नहीं हुआ है । यहाँ के लोग पानी की समस्या से परेशान है, वहीं मेयर ने इससे अपना पल्ला  झाड़ लिया है।

बताया जाता है कि लोयाबाद क्षेत्र में वर्षों से पानी की समस्या को देखते हुए, लगभग पाँच वर्ष पहले पी एच डी विभाग के तहत एक नामी गिरामी  कंपनी द्वारा एक लारव बीस  हजार गैलन क्षमता वाली जलमीनार  उक्त स्थल में बनायी थी। इसके निर्माण की लागत लगभग एक करोड़ पैसठ लाख बतायी जाती है  जिससे लोगों में एक उम्मीद जगी थी कि अब वर्षों की पानी की समस्या समाप्त हो जायगी पर ऐसा हुआ नहीं ।

उक्तजलमीनार बन कर सरकारी विभाग की उपेक्षा के कारण उद्घाटन का इंतजार आज तक कर रही है  हालांकि पी एच डी विभाग द्वारा उक्त जलमीनार में पीने का पानी आये दिन टेस्टींग के तहत भर कर रखा जा रहा है । परन्तु इसे अभी तक चालू नहीं किया जा सका है। क्षेत्र में पाईप लाईन भी बिछी हुई है । सिर्फ लोगों को कनेक्शन देने की देर है । पानी चालू होते ही लोयाबाद क्षेत्र में पानी की समस्या समाप्त हो जायगी ।

दूसरी ओर जलमीनार में पानी भरने के बाद टंकी के चारों तरफ से पानी लीकेज करता दिखाई पड़ने लगा है । अगर समय रहते इसके रख रखाव पर ध्यान नहीं दिया गया तो यह जलमीनार का कुछ भी हो सकता है । विदित हो कि इस तपती गर्मी में लोयाबाद क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है  फिर भी यहाँ की जनता नेताओं की भाँति मौन है ।

इस संबंध में धनबाद नगर निगम मेयर चन्द्र शेखर अग्रवाल से दुरभाष से पूछने पर उन्होंने कहा किजलमीनार का काम हम नहीं किये है । पी एच डी विभाग ने किया है । तो पानी क्यों नहीं चालू हो रहा है । इस बारे में पी एच डी विभाग से पूछीये, इस बारे में हमें कुछ भी नहीं कहना है ।

Last updated: मई 21st, 2019 by Pappu Ahmad