Site icon Monday Morning News Network

दुर्गापुर बैरेज टूटने के बाद मैथन डैम से रोका गया पानी, हाईडल ठप

कल्याणेश्वरी । दामोदर नदी पर स्थित दुर्गापुर बैरेज का फाटक संख्या 31 टूट जाने के बाद शनिवार को एहतियातन मैथन डैम हाईडल स्टेशन पन बिजली केंद्र से निकलने वाली पानी को पूर्ण रूप से रोक दिया गया, हालाँकि डैम के बारह फाटक पहले से ही बंद है, पन बिजली केंद्र बन हो जाने के कारण यहाँ से निकलने वाली बराकर नदी की जलाशय में भारी गिरावट देखी जा रही है, नदी के कुछ क्षेत्र पठार के रूप में प्रवर्तित होने लगी है । जलाशय रोकने के के कारण यहाँ से हो रही बिजली उत्पादन भी प्रभावित बताई जा रही है ।

हालाँकि इस क्रम में बराकर नदी में डैम के जलाशय से अल्प मात्र में लीकेज वाटर ही प्रवाहित हो रही है, शनिवार को क्षेत्र के मछुवारों के लिए अच्छा साबित हुआ अचानक जलस्तर में गिरावट के कारण चारों तरफ मछुवारे जाल के साथ नदी में टूट पड़े ।


हालाँकि बराकर नदी से हो रही क्षेत्र की काल कारखानों एवं पेय जलापूर्ति संस्थानों को इस जानकारी के बाद सांस फूलने लगी है। मामले को लेकर जानकर बताते है कि बराकर नदी से सैकड़ों जल स्रोतों द्वारा क्षेत्र में जलापूर्ति की जाती है । ऐसे में जल्द दी दुर्गापुर बैरेज का निर्माण नहीं हुआ तो मैथन डैम से पानी छोड़ना मुश्किल हो जाएगा, जिससे क्षेत्र में जलापूर्ति की विकराल समस्या उत्पन्न हो सकती है ।

Last updated: अक्टूबर 31st, 2020 by Guljar Khan