Site icon Monday Morning News Network

रेलवे क्वार्टर में 15 दिनों से पानी सप्लाई बंद , पानी के लिए हाहाकार

गोमो के रेलवे क़वाटरों में, पानी की सप्लाई नहीं होने से लोगों को हो रही भारी दिक्कत

गोमो: रेल नगरी गोमो के लोको कॉलोनी के रेलवे क़वाटरों में बीते 15 दिनों से पानी की सप्लाई नहीं होने से, इन क़वाटरों में रहने वाले रेलवे कर्मचारियों के परिवार वालों को भारी परिशनिओं का सामना करना पड़ रहा हैं ।

इस गर्मी में लोग नहाने और पीने के पानी को तरस रहे हैं । इन कॉलोनी में रहने वाली कई महिलाओं ने बताया कि रेलवे द्वारा करीब दो हफ्ते से पानी की सप्लाई नहीं कि गई है । कॉलोनी के चापाकल से भी गन्दा पानी निकल रहा है ।

पानी की इतनी किल्लत कभी नहीं हुई थी

लोगों को पीने ऒर खाना बनाने के लिए बाजार से पानी खरीदना पड़ रहा है। पानी की इतनी किल्लत कभी नहीं हुई थी । बीच में कभी कभार रेलवे द्वारा टैंकर से पानी भेजा जाता था अब वो भी एक सप्ताह से बंद है । लोग बेहाल हैं, कोई देखने पूछने वाला नहीं है । हमारे पति दिन-रात मेहनत करके रेलवे की ड्यूटी करते हैं । समय पर खाना भी देना पड़ता है । पानी नहीं तो खाना कैसे बनेगा । बच्चे दूर-दराज से जाकर पानी ला रहे हैं । नाली में पानी नहीं बहने से नाली जाम हो गई है , उसमें बदबू निकलती है । कॉलोनी और मैदान में गन्दगी का अंबार लगा हुआ है , बच्चे बाहर खेल भी नहीं पा रहे हैं ।

मानवाधिकार संगठन ने जताई चिंता

मानवाधिकार कार्यकर्ता , अखिल भारतीय मानव अधिकार धनबाद के जिला सचिव चिंता देवी

इन सभी समस्याओं की जानकारी मिलने पर अखिल भारतीय मानव अधिकार धनबाद के जिला सचिव चिन्ता देवी ने काफी दुःख प्रकट करते हुए कहा कि रेल कर्मचारियों के परिवार वालों के साथ अच्छा नहीं हो रहा है । बिल्कुल गलत हो रहा है , यह बर्दाश्त से बाहर है। उन्होंने कहा कि रेल अधिकारियों का कहना है कि जीतपुर जमुनिया नदी जहाँ से इन क़वाटरों की पानी की सप्लाई होती है , वो सुख गई है तो पानी कहाँ से आएगा ।

उन्होंने कहा रेलवे को प्रति दिन सभी कॉलोनियों में टैंकर से पानी की सप्लाई करनी चाहिए । बाघमारा बीसीसीएल क्षेत्रों में खदान का लाखों गेलन पानी बेकार बहा दिया जाता है , उस पानी को टैंकर में लाने से कम से लोग नहा और कपड़े धो सकते थे । पीने का पानी तो लोग खरीद ही रहे हैं । उन्होंने अविलम्ब संबंधित रेल विभाग के अधिकारियों से इन कॉलोनियों में कम से कम बरसात होने तक प्रति दिन टैंकर से पानी सप्लाई की मांग किये हैं ताकि गर्मी से बेहाल इन रेल क़वाटरों में रहने वालों को बीमारी से बचाया जा सके , साथ ही लोगों को थोड़ा गर्मी से राहत मिल सके ।

Last updated: जून 16th, 2019 by Nazruddin Ansari