Site icon Monday Morning News Network

गर्मी का मौसम आते ही पानी की किल्लत

रानीगंज। गर्मी का मौसम आते ही पानी की किल्लत आमतौर पर रानीगंज थाना क्षेत्र के नूपुर, बलभ पुर ग्राम अंचल में देखी जाती है। पिछले 3 दिनों से इस अंचल में पीने की पानी को लेकर लोग आक्रोशित होकर आंदोलन में उतर जा रहे हैं। नूपुर ग्राम के लोग भी रास्ते पर उतर कर पानी के लिए आंदोलन शुरू कर आवागमन ठप कर दिया। स्थानीय बाशिंदा सुवोदीप अधिकारी का कहना है कि इस गाँव को उपेक्षित छोड़ दी गई है। वैसे तो अनेकों समस्याएं इस गाँव की है लेकिन सबसे बड़ी समस्या इन दिनों पीने की है।

गाँव के अंदर 4 चापाकल था लेकिन सभी अचल है। गाँव में पाइपलइन है लेकिन पानी आने की समय सीमा नहीं है। इतना ही नहीं पिछले 1 वर्षों में इस इलाके में पानी की व्यापक रूप से कमी है। वजह है कि पाइप लाइन मैं गरबारी। स्थानीय लोगों के आंदोलन को देखते हुए इस अंचल के ग्राम प्रधान सिद्धांत मंडल घटनास्थल पर पहुँचकर लोगों को समझा-बुझाकर आंदोलन तो समाप्त किया और जलापूर्ति क्या भरोसा भी दिया। उन्होंने कहा कि पुराने अमल का पाइपलइन है इसमें कई तरह की समस्याएं हैं जिसको लेकर हम लोगों ने वीडियो को सूचित भी किया है । जल्द से जल्द समस्या दूर करने के लिए कहा भी है।

यहाँ बता दें कि इस अंचल में पानी की समस्याओं को लेकर 3 महीना पहले रानीगंज वीडियो कार्यालय के सामने गाँव के लोगों के साथ ग्राम प्रधान भी गले में खाली बोतल आदि का माला पहनकर और वीडियो को पहना कर आंदोलन किया था।

Last updated: मई 5th, 2022 by Raniganj correspondent