Site icon Monday Morning News Network

मैथन और पंचेत डैम से छोड़ा गया पानी, दामोदर और बराकर नदी उफ़ान पर

कल्याणेश्वरी। लगातार हो रही मुसलाधार वर्षा के कारण मैथन एवं पंचेत डैम का जलस्तर में काफी तेजी से वृद्धि हो रहा है। हालांकि दोनों डैम अभी खतरा लेबल से दूर है। डीवीसी प्रबंधन एवंसीडब्लू सी सेप्राप्त सूचना के अनुसार शुक्रवार को मैथन डैम का जलस्तर 471.82 फिट जबकि पंचेत डैम का जलस्तर 412.07 फीट बना हुआ है। मैथन डैम का डेंजर लेबल 495 फीट और पंचेत डैम का 425 फीट है ।

मैथनडैम से 14300 एकड़ फीटएवं पंचेत से 22643 एकड़ फीट पानीछोड़ा जा रहा है। मैथन डैम में 63065 एकड़ फीट ,एवं पंचेत डैम में73296एकड़ फीटहर घंटे जल जमाव हो रहा है।

मैथन डैम का जलस्तर अभी भी खतरे के निशान करीब24फिट, और पंचेत डैम करीब 13 फिट नीचे है। केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक मैथन में 203 मिलीमीटर जबकि पंचेत में 96 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड किया गया है। हालात पर डीवीसी के एवं केंद्रीय जल आयोग के अधिकारी नजर बनाए हुए हैं। यदि इसी प्रकार से एक दो दिन और वर्षा हुई तो डैम का जलस्तर डेंजर लेबल तक पहुँच सकती है, तब निचले इलाके में खतरा का अशंका बढ़ सकता है। हालांकि निचले इलाके में लोगों को डर सता रही है।

Last updated: जून 18th, 2021 by Guljar Khan