Site icon Monday Morning News Network

रघुनाथपुर डीवीसी ने पॉलिटेक्निक कॉलेज में हैवी ड्यूटी वाटर प्यूरीफायर एवं चिलर लगाया

स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छ पानी की व्यवस्था

120 लीटर क्षमता का अक़्वागार्ड यूभी (UV ) तकनीक से लैस वाटर प्यूरीफायर नैगमिक सामाजिक दायित्व के तहत डीवीसी रघुनाथपुर थर्मल पावर स्टेशन द्वारा ” स्वच्छ पानी सबके लिए ” योजना एवं स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत आज दिनक 29 मई 2019 को एक उच्च क्षमता का यूभी (UV ) तकनीक से लैस 120 लीटर क्षमता वाला वाटर प्यूरीफायर एवं चिलर रघुनाथपुर सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज को दिया , ताकि college में पढ़ने वाले छात्रों को साफ़ एवं स्वच्छ पानी पीने को मिल सके, क्यूंकि साफ़ पानी की मिलना सबका अधिकार है, खासकर उन विद्यार्थियों का जो देश के होने वाला भविष्य है।

गणमान्य लोगों की उपस्थिती में कार्यकारी निदेशक प्रोजेक्ट ने उद्घाटन किया

डीवीसी कोलकाता के कार्यकारी निदेशक प्रोजेक्ट देवाशीष घोष ने  दिनांक 29.05.2019 को इस योजना का विधिवत उद्घाटन किया एवं कॉलेज प्रशासन
की ओर से प्रिंसिपल अरुणान्गसु डे को वाटर प्यूरीफायर, एम् एल ए रघुनाथपुर पूर्ण चंद्र बाउरी , अनंता चक्रवर्ती चीफ इंजीनियर एवं परियोजना प्रधान आरटीपीएस , बासुदेब नंदी चीफ इंजीनियर (प्रोजेक्ट) कोलकाता , देवाशीष देब, उप मुख्य अभियंता ( असैनिक) आरटीपीएस , रूद्र प्रताप सिंह उप महाप्रबंधक ( मासा) निविदा मंडल , अधीक्षण अभियंता ( असैनिक) कोलकाता, पि के डे अधीक्षण अभियंता ( इलेक्ट्रिकल) विनय कुजूर , जॉइंट डायरेक्टर ( मासा) बापन घोषाल अधिशाषी अभियंता ( असैनिक) सुदीप्त सिकदर , एवं अन्य गांय मान्य लोग , कॉलेज के टीचर विद्यार्थियों के सामने हस्तांतरित किया

कॉलेज के विद्यार्थियों को अब मिलेगा साफ और ठंडा पानी

योजना का उद्घाटन करते हुए कार्यकारी निदेशक प्रोजेक्ट देवाशीष घोष ने कहा कि ये वाटर प्यूरीफायर कॉलेज के विद्यार्धियों को साफ और स्वच्छ पानी मुहैया कराएगा जैसा की डीवीसी की उत्तरदायित्व एवं प्रतिबध्धता है के परियोजना के आस-पास के ग्रांमीणो में हर किसी के लिए स्वच्छ पानी की व्यवस्था हो। एम् एल ए रघुनाथपुर पूर्ण चंद्र बाउरी ने डीवीसी के इस पहल की सराहना करते हुए कहा डीवीसी का कॉलेज को स्वच्छ एवं ठन्डे पानी की व्यवस्था करना इस गर्मी में सराहनीय कदम है जैसा की हम जानते हैं इस कलगे में ग्राउंड वाटर जो उपलब्ध है यो काफी गन्दा है और पीने लायक नहीं है, पर अब इस प्यूरीफायर की मदद से साफ़ पानी उपलब्ध हो पायेगा।

उच्च क्षमता वाला (UV ) तकनीक से लैस 120 लीटर का वाटर प्यूरीफायर एवं चिलर लगाया गया

मोहम्मद शमीम अहमद उप प्रबंधक सीएसआर ने कहा ये प्यूरीफायर इस कॉलेज के लिए एक स्पेशल स्कीम के तहत एम् एल ए रघुनाथपुर के अनुरोध पर लगा है , जिसका अप्रूवल डीवीसी हेड क्वार्टर से लिया गया । उच्चतम क्वालिटी का एवं नामी गिरामी कंपनी का उच्च क्षमता वाला (UV ) तकनीक से लैस 120 लीटर का वाटर प्यूरीफायर एवं चिलर लगाया गया है जो कि पानी में उपस्थित सभी   बैंक्टीरिया एवं वायरस को मार गिराएगी और साफ़ एवं स्वच्छ पानी कॉलेज  के विद्यार्थियों के लिए प्रदान करेगी। प्रिंसिपल डे , कॉलेज के टीचर और विद्यार्थियों ने डीवीसी मैनेजमेंट का पीने की पानी की उचित व्यवस्था के लिए धन्यवाद् किया

Last updated: मई 29th, 2019 by News Desk Monday Morning