Site icon Monday Morning News Network

रेलनगरी गोमो के रेलवे मार्केट में जल जमाव से राहगीरों को हो रही दिक्कत

गोमो रेलवे मार्केट में फल दुकान के सामने जल जमाव

गोमो : रेलवे मार्केट गोमो की सड़कों पर बरसात का पानी जमा होने से राहगीरों और वाहन सवार को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है । अभी बरसात शुरू हुई है, और सड़कों की हालत चारों तरफ बद्तर है। सड़क पर बड़े-बड़े गढ्ढे हैं जिसमें बरसात और नाली का गन्दा पानी जमा हो गया है ।

अवैध दुकानों के कारण रुक गयी है जल निकासी

राहगीर गंदे पानी में चलने को मजबूर हैं । सड़क पर कहीं भी पानी निकासी की नाली नहीं है । सड़क के किनारे सैकड़ों लोग रेलवे की जमीन पर अवैध कब्जा कर दुकान बना रखे हैं जिससे पानी की निकासी नहीं हो पा रही है । सड़क पर दो फिट तक पानी जमा हो गया है।

इस प्रमुख रास्ते पर रेल अधिकारी का ध्यान नहीं

राहगीरों की शिकायत है कि रेलवे के सारे अधिकारी भी इसी सड़क से गुजरते हैं फिर भी ध्यान नहीं देते । लोगों ने कहा कि रेलवे हमेशा यहाँ पर दोहरी नीति अपनाती है । रेल कॉलोनियों की सड़क हर साल बनाई जाती है जबकि इस सड़क को दस-पन्द्रह साल में एक बार जैसे-तैसे बना दिया जाता है जो एक या दो साल में टूटने लगता है । इस सड़क पर रेलवे स्टाफ और हजारों रेल पैसेंजर ही आते जाते हैं फिर भी इस टूटी सड़क पर इन रेल अफसरों का ध्यान नहीं है जब कि पास ही रेलवे द्वारा करोड़ों की बिल्डिंग बनाई जा रही है । जनता की परेशानी से किसी को कोई लेना देना नहीं है।

Last updated: जुलाई 6th, 2019 by Nazruddin Ansari