शनिवार की सुबह को दुर्गापुर शहर के बिधाननगर पंप हाउस इलाके में सेंट माइकल स्कूल के छात्रों ने प्याऊ लगाया एवं राहगीरों को शरबत वितरण किया । रोटरी क्लब के इंटरवर्कल के सहयोग से शरबत वितरण शिविर लगाया गया था।
स्कूल के छात्रों ने सड़क से गुजर रहे लोगों को रोककर ग्लूकोज एवं ठंडा पेय जल वितरण किया।
मौके पर स्कूल के दर्जनों छात्र मौजूद थे , छात्रा सुजाना कडूनाला, परितोष जॉन, समर्पिता चट्टोपाध्याय, शिवम शर्मा, अनिकेत सलूजा ने कहा कि स्कूल के कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्रों द्वारा सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में पहली बार शरबत वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। प्रचंड गर्मी में पेट्रोल पंप एवं राह से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करता है। शिविर के जरिए शरबत वितरण से नागरिकों को काफी सुविधा मिल रही है। शिविर में कुणाल केश, श्रेया अग्रवाल, राजेश्वरी मंडल ,विशाल कुमार इत्यदि छात्रों ने सफल भूमिका निभाई।