Site icon Monday Morning News Network

पानी की समस्या को लेकर, झरिया-जामाडोबा स्थित जल संयंत्र का मुआयना

धनबाद: झरिया में पानी की समस्या से उत्पन्न स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए तथा इसका यथा शीघ्र समाधान हो इसके लिए हमारा निरंतर प्रयास जारी है।

आज सिद्धार्थ गौतम ने स्वयं झरिया-जामाडोबा स्थित जल संयंत्र जाकर मुआयना किया एवं स्थिति को समझा, जहाँ उन्होंने यह पाया कि सरकार एवं माडा की उदासीनता के कारण 3 मोटर जो झरिया को पानी सप्लाई करते थे सही मेंट्नेन्स रख-रखाव के अभाव में ख़राब हो गए जिससे ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गई। तीन मोटरों में से एक मरम्मत हो कर लग चुका है और धीरे-धीरे पानी की सप्लाई भी चालू हो गई है, बाक़ी के भी दो मोटर इसी हफ़्ते तक मरम्मत हो कर लग जाने हैं जिससे की पानी का प्रेशर भी बढ़ जाएगा।

इस प्रकार सिद्धार्थ ने एक हफ़्ते के भीतर ही पानी की सप्लाई सुचारु रूप से चालू हो जाने की उम्मीद जताई साथ ही माडा अधिकारियों को जल्द से जल्द पानी की सप्लाई चालू करने का अल्टिमेटम भी दिया। हमें राजनीति नहीं समाधान करना है,अगर आपने हमें अपना प्रतिनिधि चुना है तो हमें अपने कर्तव्य और ज़िम्मेवारी का पूरा अहसास है और हम इससे कभी पीछे नहीं हटेंगे।

Last updated: जनवरी 24th, 2019 by Pappu Ahmad