Site icon Monday Morning News Network

एक बार फिर बरसात में डूबने का खतरा है दुर्गापुर के इस गाँव को

टूटी हुई जल निकासी व्यवस्था

दुर्गापुर : दामोदर नदी से सटा प्राचीन ग्राम दुर्गापुर में सत्ता परिवर्तन के बाद बहुत कुछ बदला है . एक समय था कि वर्षा होने से ही दामोदर का पानी ग्राम में घुस जाता था और लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता था.

यहाँ जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं थी। तृणमूल सरकार आने के बाद दुर्गापुर नगर निगम की ओर से निकासी व्यवस्था के लिए हाइ ड्रेंन के साथ छोटे ड्रेन भी बनवाया गया  था, जिसके कारण लोगों को बरसात के समय जल जामाव की समस्या का समाधान हुआ था.

अचानक फिर इस ग्राम के के लोग पुरानी समस्या में पड़ने जा रहे हैं जिसका कारण कारण दुर्गापुर में बंद हुआ हिंदुस्तान फर्टिलाइजर कारखाना । कारख़ाना में पानी दामोदर से पाइप लाइन के माध्यम से जाया करता था । कुछ सालों से हिंदुस्तान फर्टिलाइजर बंद हो जाने के बाद पाइपलाइन बंद हो गई .

हिंदुस्तान फर्टिलाइजर को बिक्री कर दी  गयी और उस कंपनी के लोगों ने जिस-जिस जगह से पाइपलाइन गया है, उस पाइप लाइन को स्क्रैप के तहत निकाला ले जा रहें हैं . दुर्गापुर नगर निगम की ओर से जो हाई ड्रेन बनाई गई थी पाइपलाइन उठाने के दौरान उसे तोड़ दिया गया , जिसके कारण बरसात होने से फिर गाँव के लोगों की समस्या हो सकती है. इसे  लेकर गाँव के लोग चिंतित है. ग्रामीणों से नगर निगम से त्वरित निदान के लिए आवेदन किया है।

Last updated: अप्रैल 18th, 2019 by Durgapur Correspondent