Site icon Monday Morning News Network

चिरेका स्काउट एंड गाइड टीम ने रेल यात्रियों को जल सेवा प्रदान की

चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका) के स्काउट एंड गाइड की टीम ने चित्तरंजन रेलवे स्टेशन पर ठहरने वाले ट्रेनों के यात्रियों को शीतल पेयजल सेवा प्रदान किया । तापमान के चढ़ते पारा और उमस भरी गर्मी में पेय जल के महत्त्व को देखते हुए चिरेका स्काउट गाइड की टीम क़े सदस्यों ने शुद्ध शीतल पेयजल की व्यवस्था की । हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी प्रतिदिन इस भीषण गर्मी में रेल यात्रियों को पेय जल उपलब्ध कराया जा रहा है। दिनांक 14 मई से आरम्भ की गयी पेयजल सेवा 8 जून तक रेल यात्रियों के सेवा में जारी रहेगी ।

प्रति दिन 15 से 20 वोलन्टीयर्स के माध्यम से पेयजल सेवा प्रदान की जा रही है.27 जून 2019 को चिरेका स्काउट एंड गाइड के उपाध्यक्ष और जिला पदाधिकारी ने भी अपने सहयोगी सदस्यों के सहयोग से रेल यात्रियों के लिए प्याऊ सेवा में भाग लेकर अपने वोलन्टीयर्स का उत्साह बढ़ाया ।

Last updated: मई 28th, 2019 by kajal Mitra