Site icon Monday Morning News Network

लोयाबाद के लोग पानी के लिए तरस रहे हैं और लाखों गैलन पानी बहा रहा है प्रबंधन

पंप ठीक करते हुये श्रमिक

लोयाबाद : सिजुआ क्षेत्र 5 के लोयबाद कोलियरी के पाँच नंबर  चानक एवं रीजनल स्टोर के बगल से सबमर्सिबल पंप खराब हो जाने के कारण 15 हजार आबादी वाला लोयाबाद क्षेत्र के बीसीसीएल मजदूर एवं स्थानीय ग्रामीण पीट वाटर खरीदने के लिए मजबूर ।

बताया जाता है कि लोयाबाद कोलियरी द्वारा रिपारिंग सबमर्सिबल बीते माह ही लगा कर पीट वाटर की सप्लाई की जा रही थी कि अचानक पाँच नंबर चानक में डाला गया सबमर्सिबल पंप में खराबी आ गयी।दूसरा रिजनल स्टोर के पास के सबमर्सिबल पंप एक माह पहले खराब पड़ा हुआ है , लेकिन लोयाबाद कोलियरी प्रबन्धक जरा भी ध्यान नहीं दे रहे है, जिससे लोगों को पानी की स्मसायों से जूझना  पड़ रहा हैं।

आउटसोर्सिंग पैच से लाखों गैलन पानी बहाया जा रहा है

लोयाबाद कोलियरी क्षेत्र  में मात्र एक पानी टैंकर  है लेकिन वह  भी आपूर्ति नहीं कर पा रहा है।  जबकि सिजुआ क्षेत्र 5  में सेन्द्रा बाँसजोड़ा कोलियरी एवं कनकनी कोलियरी में आऊटसोर्सिंग चल रही है , यहाँ से लाखों गैलन पानी को बहाया जा रहा है लेकिन लोयाबाद कोलियरी क्षेत्र के कनकनी नंबर 4, लोयाबाद 3, 5 ,6, 8, 9 तथा लोयाबाद बाजार के लोग पीट वाटर पानी लेने के लिए 400 रूपया तक देने को मजबूर है।

सूत्रों  द्वारा बताया जाता है कि लोयाबाद एवं कनकनी क्षेत्र में दो पानी टैंकर चलता है लेकिन जो स्थानीय सफेदपोश नेता से ताल – मेल रखे है उसी के घर पर पीट वाटर पानी दिया जाता है। लोयाबाद कोलियरी प्रबंधक का कहना है कि जल्द से जल्द सबमर्सिबल पंप को लगा कर  मजदूरों के आवास तक पीट वाटर की अपूर्ति की जायेगी ।

पानी की समस्या को लेकर लोग प्रबंधक के खिलाफ आंदोलन पर उतरने के लिए तैयार

वहीं बाधमारा विधान सभा क्षेत्र के कॉंग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव सह प्रभारी रणविजय सिहं ने कहा कि लोयाबाद कोलियरी प्रबंधक अगर लोयाबाद कोलियरी क्षेत्र में पानी का समस्या का हल नहीं करेंगे तो बाध्य होकर सिजुआ क्षेत्र 5 के अन्तराल चल रही कनकनी व सेंन्द्रा बाँसजोड़ा कोलियरी में संचालित आऊटसोर्सिंग का चक्का जाम कर प्रबंधक के खिलाफ आंदोलन करेंगे

Last updated: जनवरी 14th, 2019 by Pappu Ahmad