Site icon Monday Morning News Network

पानी को लेकर मचा त्राहिमाम ग्रामीणों में रोष

पानी की समस्या पर बैठक करते ग्रामीण

लोयाबाद 7 नंबर में पानी को लेकर मचा त्राहिमाम ग्रामीणों में रोष

लोयाबाद सात नंबर में ग्रामीणों ने प्रचंड गर्मी आने से पहले ही पानी की विकराल समस्या को लेकर एक बैठक रखी गई। मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता प्रकाश नोनिया मनोज चौहान दिनेश रवानी मौजूद थे। ग्रामीणों का कहना है 2 महीने से मात्र 10 मिनट के लिए गडेडिया वॉटर प्लांट से पानी दिया जा रहा है। जबकि उसके एवज में हर कनेक्शन से 120 रुपया पानी मेंटेनेंस के नाम पर दिया जाता है। हम सभी ग्रामीण सुबह उठकर रोज बांसजोरा पानी लाने जाना पड़ता है।जो काफी कष्टदायक है वक्ताओं ने कहा गडेडिया वाटर प्लांट में बहुत सारा कनेक्शन और पाइप लीकेज हो जाने के कारण यहाँ सही तरीके से पानी नहीं गिरता है। हमलोग की  मांग है गडेडिया 6 नंबर से हमलोग को पानी दिया जाए तब जा के बहुत हद तक समस्या खत्म होगी।

सभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेता प्रकाश नोनिया ने घबराने कि बात नहीं है जल्द से जल्द पानी की समस्या को दूर कर लिया जाएगा। कल ही हम लोग बीसीसीएल एजेंट का घेराव कर पानी का समस्या का निदान करने को कहेंगे। इस मुद्दे को लेकर विधायक ढुल्लू महतो को भी अवगत कराएंगे।

मनोज चौहान (मुखिया) ने कहा 1 महीने के अंदर रोड किनारे पाइप लाइन और गडेडिया वॉटर प्लांट का पानी को सुचारु रूप से चालू कराया जाएगा।विधायक प्रतिनिधि दिनेश रवानी ने कहा समस्या के समाधान का नाम है ढुल्लू महतो, विधायक जी से वार्ता कर जल्द यहाँ की समस्या को दूर कर लिया जाएगा।

सभा की अध्यक्षता अनिल शर्मा और संचालन मनोज चौहान ने किया। मौके पर उर्मिला देवी, रेणु चौरसिया, उमा देवी , आशा देवी, सविता देवी, मुकेश पासवान , सत्येंद्र नोनिया , परवेज आलम , सोनू सिंह, सदानंद पांडे , पोली शर्मा, सुरेश यादव, अनिल शर्मा और ग्रामीण शामिल थे।

Last updated: अप्रैल 7th, 2019 by Pappu Ahmad