धनबाद/कतरास। एक महीने से भटमुरना, माथाडीह आकाशकिनारी, तिलाटाँड़ कतरास बाज़ार इस्टकतरास में पिछले एक महीने से पानी नहीं गिर रहा है। समस्या अब भयावह हो गयी है, लोग अब उग्र आंदोलन की तैयारी कर रहे है। इस समस्या के निवारण के लिए भटमुरना बस्ती के लोगों ने हो हल्ला किया पर अब कोई भी बीसीसीएल के किसी अधिकारी द्वारा कोई उचित जवाब नहीं दिया गया।
Last updated: अप्रैल 19th, 2021 by