Site icon Monday Morning News Network

दुर्गापुर बैराज का मरम्मती कार्य पूर्ण पर जलसंकट बरकरार

एसडीएम ने जल्द ही स्थिति सामान्य होने का दिया आश्वासन

दुर्गापुर(28/11/2017): तीन दिनों से शहर के विभिन्न इलाके में पानी की सप्लाई नहीं होने के वजह से सोमवार को शहर के दो स्कूलों के गेट के सामने एक की दिन छुट्टी की नोटिस लगा दी गयी. अरविंदो के विद्यामंदिर विद्यालय और स्टील कारमल विद्यालय में छुट्टी की घोषणा कर दी गयी .

मरीजों का इलाज हो रहा है मुश्किल

डीपीएल के अस्पताल में भी जलसंकट के वजह से मरीज का ईलाज करना मुश्किल हो गया है, यदि पानी की सप्लाई तुरंत शुरू नहीं हुयी तो मरीजों को दुसरे जगह में रेफर करना पड़ेगा । अस्पताल के अधिक्षक डाॅ देब्रतो कोर्णक ने बताया कि शनिवार को पानी मिला था, टेंकर से पानी की सप्लाई के लिए डीपीएल प्रबंधन से कहा गया है यादि पानी नही मिली तो अस्पताल में भर्ती ग्यारह मरीजों को दुसरे अस्पताल में ईलाज के लिए भेजा जाएगा.

फीडर केनल में पानी जमा होने के बाद ही शुरू हो सकेगी पानी की सप्लाई

मालूम हो कि बीते शुक्रवार को दुर्गापुर बैरेज का एक नंबर लाॅक गेट टुट जाने के वजह से पानी की संकट शहर में देखने को मिली, मरम्मत कार्य पुरा कर लिया गया है. एक नंबर में फ्लोटिंग गेट लगाने का काम भी पुरा कर लिया गया है, अब इंतज़ार है तो बस पानी का जमाव फीडर केनल में हो जाये उसके बाद ही पानी की सप्लाई सामान्य हो पाएगी । दुर्गापुर महकमा शासक शंख सतारा ने बताया लाॅकगेट के मरम्मत कार्य के साथ साथ फ्लोटिंग गेट को भी लगाने का कार्य भी पुरा कर लिया गया है, फीडर में जल जमाव के बाद ही पंप स्टेशन में पानी सप्लाई की जाएगी. जंहा से पानी फील्टर होने के बाद विभिन्न इलाके में सप्लाई शुरू की जाएगी.

Last updated: नवम्बर 28th, 2017 by Durgapur Correspondent