Site icon Monday Morning News Network

लोयाबाद में पानी की समस्या को लेकर कोलियरी कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन

लोयाबाद । लोयाबाद क्षेत्र में विगत 6 माह से चल रहे पानी संकट के विरोध में मंगलवार को कोलियरी कार्यालय के समक्ष संयुक्त र्मोचा द्वारा एक दिवसीय धरना दिया गया । बताया जाता है कि पानी के इस व्याप्त संकट को लेकर पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज सुबह से र्मोचा के नेताओं समेत आम लोग धरना पर बैठ गये ।

धरना को संबोधित कर आजसू जिला अध्यक्ष मंटू महतो ने कहा कि यहाँ पिछले कई माह से पानी का घोर संकट प्रबंधन की लापरवाही के कारण उत्पन्न हो गया है । महतो ने आगे कहा कि यहाँ पर लोगों की घनी आबादी बसी हुई है , जिसे हर हाल में प्रबंधन को पीट वाटर पानी देना होगा  और यहाँ हर दो-चार में समरसेबल पम्प खराब हो जाता है , जिसके कारण यहाँ पानी का समस्या उत्पन्न हो जा रही है । पानी के इस संकट का स्थाई समाधान करना होगा यदि प्रबंधन समय रहते स्थाई समाधान नहीं करती है तो इसके खिलाफ में हमलोग 5 फरवरी से चरणबद्ध जन आंदोलन करेंगे ।

सीटू तथा र्मोचा के नेता मानस चटर्जी ने धरना को संबोधित कर कहा कि लोयाबाद पाँच न० चानक का समरसेबल पम्प तथा रीजनल स्टोर के समीप समरसेबल पंप आए दिन तकनिकि कारणों से खराब रहने के कारण यहाँ जल संकट उत्पन्न हो रहा है । इससे बेहतर पूर्व की व्यवस्था थी जिससे यहाँ के लोगों को सूचारू रूप से पानी मिल रहा था । परन्तु उसे प्रबंधन द्वारा बंद कर दिया गया है ।। पानी के इस समस्या को हर कीमत पर प्रबंधन को स्थाई समाधान देना होगा नहीं तो प्रबंधन के विरुद्ध 5 फरवरी से लोयाबाद की जनता कोलियरी के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा ।

दुसरी ओर परियोजना अधिकारी ए के सिंह ने कहा कि इतनी बड़ी आबादी को पानी की स्थाई व्यवस्था हम नहीं कर सकते हैं ।। इसके लिए झारखंड सरकार की टंकी को यहाँ के लोग चालू करवाने का काम करें ।। मैंने तत्काल राहत के लिए उपाय करते हुए एक रीजनल के समीप वाला समरसेबल पंप से पानी चालू करवा दिया है, दूसरा पंम्प कंपनी से मिलने के बाद चालू करेंगे ।

इस धरना में शामिल लोगों में वीरेंद्र पासवान, राजेंद्र प्रसाद ,हरिकेश यादव, रमेश सिंह ,विनोद पासवान, शंकर केसरी, रफीक अंसारी, बालकिशन भुइयाँ, सूरज रविदास, तपन पंडा आदि शामिल थे ।

Last updated: जनवरी 22nd, 2019 by Pappu Ahmad