Site icon Monday Morning News Network

गर्मी की दस्तक के साथ ही क्षेत्र में पानी की समस्या भी बढ़ने लगी

लोयाबाद कोलियरी के पास बोरहॉल पानी का लेयर नीचे जा चुका है। गर्मी की दस्तक के साथ ही लोयाबाद क्षेत्र में पानी की समस्या भी बढ़ने लगी है। प्रबन्धन अब सबमर्सिबल में पाइप बढ़ाने का निर्णय लिया है। आज से काम शुरू हो गया है। गुरुवार को पाइप जोड़ने का काम किया जाएगा। पाइप बढ़ाने से पर्याप्त मात्रा में पानी मिलना हो सकेगा। इस समय पानी की कमी महसूस की जा रही है।

गड़ेरिया प्लांट तीन महीने से बन्द

तीन महीने से गड़ेरिया प्लांट बन्द है। करीब 25 हजार की आबादी के समक्ष भारी जल संकट है। बाँसजोड़ा ,गड़ेरिया,लोयाबाद, मड़नाडीह के उपभोक्ताओं का समिति आक्रोश पनप रहा है। कभी भी यह विकराल रूप लेकर खूनी रूप ले सकता है।

मोटर चोरी होने से करीब दो करोड़ के लागत से तयार की गई इस प्लांट का अस्तित्व अधर में चला गया।समिति मोटर चोरी की सूचना केंदुआ पुलिस,पीएचईडी विभाग को देकर सो गई है। प्लांट फिर से चालू हो समिति के मिजाज देखकर ऐसा लगता नहीं है।

जानकार बताते हैं कि मात्र 25 एचपी के मोटर की वजह से इस प्लांट को तीन महीने से बन्द कर दिया गया है। समिति की माने तो फंड नहीं है। प्लांट घाटे में चल रहा है। कुछ लोग प्लांट बन्द करने की वजह राजनीतिक साजिश बता रहे हैं।

Last updated: अप्रैल 15th, 2020 by Pappu Ahmad