Site icon Monday Morning News Network

माध्यमिक परीक्षा के पहले दिन परीक्षार्थियों का स्वागत , तनावमुक्त रहने की सलाह

18 फरवरी से पश्चिम बंगाल माध्यमिक बोर्ड की परीक्षा शुरू हो गयी । पूरे पश्चिम बंगाल में इस दिन माध्यमिक परीक्षार्थियों के उत्साहवर्धन के लिए परीक्षा केन्द्रों पर उनका स्वागत किया गया । कई जगहों पर परीक्षार्थियों को पानी की बोतल , कलम , फूल इत्यादि देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया ।

कहीं सामाजिक संगठनों ने तो कहीं तृणमूल कॉंग्रेस द्वारा 18 फरवरी को परीक्षा केन्द्रों पर इस तरह का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ है ।

पश्चिम बर्धमान जिले के अंडाल हिन्दू हिन्दी विद्यालय के बाहर भी अंडाल ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष शशि चौबे , महिला तृणमूल कॉंग्रेस अध्यक्ष सुजाता बासु सरकार , अंडाल ब्लॉक युवा तृणमूल कॉंग्रेस के महासचिव ताराप्रसाद मुखर्जी के विशेष प्रयास से माध्यमिक परीक्षार्थियों को एक बोतल पानी एवं एक कलम देकर उनका उत्साहवर्धन किया ।

करीब 300 परीक्षार्थियों को पानी बोतल एवं कलम का वितरण किया गया

इस अवसर पर शशि चौबे ने कहा कि प0 बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विद्यार्थियों के पढ़ने के लिए बहुत सारी सुविधाएं दी है , राज्य में शिक्षा का बहुत ही विकास हुआ है । आज के दिन इन परीक्षार्थियों का उत्साह वर्धन करना चाहिए ताकि वे मन लगाकर परीक्षा दे सकें ।

तारा प्रसाद मुखर्जी ने कहा कि परीक्षा के समय विद्यार्थियों को अधिक तनाव नहीं लेना चाहिए ।  आराम और उचित नींद लेनी चाहिए ताकि मस्तिष्क तनाव मुक्त रह सके । सुजाता बासु सरकार ने अभिभावकों से आग्रह करते हुये कहा कि  वे परीक्षार्थियों पर अधिक दवाब न डालें , परीक्षार्थी को स्वच्छंद तरीके से पढ़ने का माहौल बनाए रखें , उनका हौसला बढ़ाते रहें एवं इस बात का ध्यान रखें कि परीक्षार्थी किसी भी तनाव में न हो ।

Last updated: फ़रवरी 18th, 2020 by News-Desk Andal