Site icon Monday Morning News Network

जितेंद्र तिवारी ने कोरोना सैनिकों का बढ़ाया हौसला , कहा पूरा देश उनके साथ खड़ा है

कोरोना के खिलाफ छिड़ी इस जंग में मेयर जितेंद्र तिवारी ने सफाई कर्मियों से लेकर पुलिस कर्मियों व चिकित्सकों से लेकर कोरोना को लेकर खुले कंट्रोल रूम में चौबीसों घंटे तैनात कर्मचारियों के काम की खूब सराहना की।

उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ छिड़ी इस जंग के असली हीरो राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व उनके आदेश का पालन करने वाले राज्य की पुलिस,चिकित्सक,सफाई कर्मी,व कंट्रोल रूम में चौबीसों घंटे तैनात कर्मचारी है , जो इस लड़ाई को सफल बनाने के लिए अपनी -अपनी जान जोखिम में डालकर लगातार लोगों के बीच जाकर अपनी सेवा दे रहे है।

कभी चिकित्सक , कभी सफाई कर्मी तो कभी पुलिस कर्मियों के रूप में सड़क से लेकर गली मुहल्ले तक चौक चौराहों और बाजार से लेकर अस्पताल तक कर रहे है कोरोना से लड़ाई । मेयर ने इन कोरोना सैनिकों के मनोबल एवं जज्बे की सराहना की एवं कहा कि पूरा देश उनके साथ खड़ा है ।

कोरोना एक ऐसा नाम जो पूरे देश पर मौत का कहर बनकर टूट पड़ा है और तेजी से कई जिंदगियों को अपने आगोश में भी ले रहा है । ऐसे में कई देशों में इस खतरनाक जनलेवा बीमारी को लेकर हाई अलर्ट जारी है। ये खतरनाक बीमारी किसी को लग न जाए जिसको लेकर सरकारें अपनी-अपनी जनता को उनके अपने घरों में ही रहने की सलाह दे रही है ।

साथ ही इस बीमारी को लेकर सरकार द्वारा जारी किए गए नियम व कानून सहित कई तरह के एतिहात बरतने के लिए निर्देश भी जारी किए गए है। जिन निर्देशों को लेकर कई देशों की जनता एतिहात बरतते हुये अपने-अपने घरों में कैद है।

इस खतरनाक बीमारी को लेकर पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने बंगाल में भी अलर्ट जारी करते हुये सोमवार को करीब शाम पाँच बजे से पूरे बंगाल में लॉक डाउन का निर्देश जारी कर दिया । दूसरे ही दिन यह अवधि बढ़ाकर 31 मार्च तक कर दी गयी और फिर उससे भी आगे बढ़ते हुये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉक डाउन की घोषणा कर दी ।

पश्चिम बंगाल में अब तक कोरोना के 4 पॉजिटिव मरीज का मामला सामने आ चुका है । जिनमें से एक कि मौत भी हो चुकी है। ऐसे में सरकार बहुत गंभीर है और इस बीमारी को लेकर किसी भी तरह की कोई भी भूल या फिर लापरवाही नहीं करना चाहती यही कारण है ।

सरकार ने राज्य के तमाम जिलों में कोरोना वायरस को लेकर हेल्प लाइन नंबर भी जारी कर दिए है। इस हेल्प लाइन नंबर पर जिले के नगर निगम कर्मचारी व अधिकारियों सहित मेयर व चिकित्सक, सफाईकर्मी और साथ में पुलिस भी जुड़े हुये है। जो कोरोना से जुड़े छोटी से छोटी बड़ी से बड़ी कई तरह के मामलों का निपटारा अपनी जान जोखिम में डालकर तत्काल मौके पर जाकर कर रहे।

Last updated: मार्च 25th, 2020 by Rishi Gupta