Site icon Monday Morning News Network

साड़ी वितरण कार्यक्रम में जलेश्वर महतो को चेतावनी – जिस दिन टाईगर का इशारा हो गया तो आपको घर से निकलना मुश्किल हो जाएगा

कनकनी भव्य हनुमान जी समिति व  स्योर सक्सेस जोन के डायरेक्टर गाउट के द्वारा एक समारोह आयोजित कर गरीब व असहाय महिलाओं के बीच साड़ी का वितरण किया गया।

उद्घाटन बाघमारा विधान सभा के भाजपा कोर कमिटी के सदस्य प्रकाश नोनिया व थाना के एएसआई दुम्बी पड़ैया ने संयुक्त रूप से किया।

दोनों अतिथि के हाथों 151 साड़ी व नास्ता का पैकेट दिया गया। संस्था ने कहा हमलोग का एक छोटा सा प्रयास है कि, इस पूजा में कोई गरीब महिला नए कपड़े को तरसे नही।

जिस दिन टाईगर का इशारा हो गया तो आपको घर से निकलना मुश्किल हो जाएगा

कोर कमिटी के सदस्य प्रकाश नोनिया ने इन दोनों संस्था की सराहना करते हुए कहा कि जलेश्वर महतो जब मंदिर बनाने या किसी धार्मिक कामो में 5 रुपये चन्दा भी नहो देते है तो उन्हें पूछने का भी अधिकार नहीं है।

कहते है कि ढुल्लू को खुटा से बांधेंगे जलेश्वर जी, ऐसी कोई ताकत नहीं है जो ढुल्लू टाइगर को बांध सके।लेकिन जिस दिन टाईगर का इशारा हो गया तो आपको घर से निकलना मुश्किल हो जाएगा।

प्रकाश ने चुनौती देते हुए कहा कि अपना वजूद देखिये।लोयाबाद में बैठने की जगह नहीं मिल रहा। चाय दुकान में तीन घंटा गुजर जा रहा।

समय पर तो आपको वो फर्क पड़ेगा कि सर पकड़ लीजियेगा।मौके पर सिपाही चौहान शिव चौहान उमेश चौहान आंनद मिश्रा मनोज मुखिया मन्नू सिंह मनोज वर्णवाल राहुल कुमार पप्पू चौधरी रूपेश चौहान रवि पासवान मिन्टू पासवान छ्त्रपाल चौहान आदि मौजूद थे।

Last updated: अक्टूबर 5th, 2019 by Pappu Ahmad