
उन्होंने यह भी कहा कि वार्ड संख्या 37 से उन्हें बहुत लगाँव हैं और यहाँ के लोग भी उन्हें बहुत मान और सम्मान देते हैं बाधाएं तो बहुत हैं किन्तु में जबतक पार्षद हूँ तब तक वार्ड नंबर 37 कि जनता के हित व विकास के लिए सदैव तत्पर था, हूँ और रहूँगा उन्होंने यह भी बताया कि इस कोरोना काल में उन्होंने कैसे लोगों कि मदद कि स्वयं क्षेत्र में जाकर भोजन, पानी, व दवाई बंटवाई कई गरीब बच्चियों कि शादी में भी मदद कि बात उन्होंने कही , इस बार महिला प्रत्याशी कि शीट हो जाने के कारण अपनी पत्नी गुड़िया देवी भावी बतौर पार्षद प्रत्याशी को खड़ा कर रहा हूँ और मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास भी हैं कि वार्ड 37 कि जनता वहीँ मान व ससम्मान मेरी धर्मपत्नी को भी देंगी और वो भी मेरी तरह समाजसेविका कि भूमिका निभा सकें,वार्ड संख्या 37 कि तमाम जनता को दुर्गपूजा, दीपावली व छठ कि बधाई हमारा मंडे मॉर्निंग न्यूज़ कार्यालय उनके व उनके पूरे परिवार कि उज्जवल भविष्य कि कामना करता हूँ।

