Site icon Monday Morning News Network

तीन राज्यों में वांछित शातिर अपराधी को पुलिस ने धर दबोचा

तीन राज्यों में वांछित अपराधी लच्छीपुर से गिरफ्तार

तीन राज्यों में वांछित अपराधी लच्छीपुर से गिरफ्तार

कुल्टी थाना अंतर्गत नियामतपुर फाड़ी प्रभारी राहुल देव मंडल के नेतृत्व में सोमवार कि देर रात लच्छीपुर रेड लाईट क्षेत्र से गुप्त सुचना के आधार पर 2009 के फरार वारंटी झारखण्ड के चिरकुंडा पतलाबाड़ी निवासी दीपक दे को धर दबोचा.
गिरफ्तार अपराधी को मंगलवार की सुबह आसनसोल कोर्ट में चालान किया गया.

बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में था अपराधी

इस बिषय पर नियामतपुर फाड़ी प्रभारी राहुल देव मंडल ने बताया कि सोमवार की रात लच्छीपुर रेड लाईट इलाके में आरोपी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में था.
जिसे गुप्त सुचना के आधार पर छापेमारी कर पकड़ा गया. उन्होंने बताया कि
झारखण्ड चिरकुंडा से बंगाल में किसी बड़े घटना को अंजाम देने के मकसद से आया था.

लच्छीपुर रेड लाईट एरिया से हुआ गिरफ्तार

गुप्त सुचना के आधार पर नियामतपुर फाड़ी पुलिस टीम ने इस शातिर अपराधी को धर दबोचा.
नियामतपुर के लच्छीपुर रेड लाईट एरिया में शरण लिए हुए था.
गिरफ्तारी के बाद उसे मंगलवार को आसनसोल कोर्ट में चलान कर दिया गया.

तीन राज्यों में वांछित है यह अपराधी

नियामतपुर फाड़ी प्रभारी ने बताया कि वर्ष 2009 में आरोपी दीपक पर कुल्टी थाना में कई मामले दर्ज है।
वह तब से ही वह फरार चल रहा था. जिसको तलाश काफी दिनों से पुलिस को थी.
यह अंतरप्रांतीय शातिर अपराधी है।
जिस पर चोरी छिनतई, डकैती, ट्रक हाईजैक, आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले दर्ज है।
गिरफ्तारी के समय उसके पास से एक देशी पाइपगन, एक जिन्दा कारतूस आदि बरामद किया गया है।

कई मामलों पर से उठ सकता है पर्दा

नियामतपुर फाड़ी प्रभारी ने उन्होंने उम्मीद जताई है कि इसके पकडे जाने के बाद कई मामलों का खुलासा होगा।
साथ इस पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जा सकेगा.

-जहांगीर आलम (आसनसोल)


Last updated: अगस्त 14th, 2017 by Pankaj Chandravancee