Site icon Monday Morning News Network

प्रवासियों की बाट जोह रहे हैं बाघमारा के दो क्वारंटीन सेंटर,मजदूरों के रहने, सोने, खाने की है मुकम्मल व्यवस्था

धनबाद । बाघमारा प्रखंड अंतर्गत दो क्वारंटीन सेंटर बनाया गया है। हालांकि यहाँ अभी तक किसी को भर्ती कराने की नौबत नहीं आई है लेकिन यह से सेंटर पूरी तरह तैयार है। बाघमारा कॉलेज में एक भी प्रवासी को नहीं ठहराया गया है, जबकि बीटीएम हाई स्कूल मालकेरा में दो प्रवासी मजदूरों को ठहराया गया था जो निर्धारित समय तक रहकर अपने-अपने घर को चले गए। प्रखंड कार्यालय के समीप स्थित बाघमारा कॉलेज में प्रवासी मजदूरों के लिये प्रशासन द्वारा क्वारंटीन सेंटर बनाया गया है। करीब 30 बेड से अधिक मजदूरों के रहने, सोने, खाने की व्यवस्था यहाँ की गई है। मगर अभी तक एक भी प्रवासी मजदूर सेंटर में नहीं आए हैं। सेटर में 24 घंटे प्रखंड के कर्मियों की ड्यूटी दी गई है। तीन शिफ्ट में ग्रुप ए, बी, सी के रोस्टर पर दो कर्मी यहाँ तैनात हैं।एनएफ.
इसमें एक पंचायत सचिव व एक शिक्षक हैं। प्रवासी मजदूरों के नहीं आने की स्थिति में सेंटर में सुरक्षा व गंदगी फैलाव की दृष्टि से ताला लगाया गया है।

यहाँ देखें सूची

कॉलेज के ही दूसरे भवन में सुबह 6 से दोपहर 2 बजे, 2 से रात 10 व रात 10 से सुबह 6 बजे तक कर्मी रहते हैं। मजदूरों के लिए खाने-रहने के साथ निर्बाध विद्युतापूर्ति के लिए जेनरेटर भी लगाया गया है।

मालकेरा स्थित बीटीएम हाई स्कूल में भी क्वारंटीन सेंटर बनाया गया है। जहाँ फिलहाल एक भी प्रवासी मजदूर क्वारंटीन नहीं है। दो सप्ताह के अंदर दो अलग-अलग जगहों से प्रवासी दो मजदूरों को यहाँ क्वारंटीन किया गया था। निर्धारित समय पूरा होने के बाद दोनों अपने-अपने घर चले गए। सेंटर में एक भी प्रवासी मजदूर नहीं आए हैं। उनके लिए सभी व्यवस्था तैयार है।

Last updated: मई 24th, 2021 by Arun Kumar