रानीगंज । कोविंद 19 अर्थात कोरोना वैक्सीन को लेकर इंतजार खत्म हुई। पूरे देश के साथ रानीगंज में भी टीकाकरण शुरू की गई। रानीगंज में पहला वैक्सीन रानीगंज प्राइमरी हेल्थ सेंटर के पूर्व नोडल अफसर चिकित्सक डॉक्टर अभिक गुप्ता को रानीगंज के आलू गोरिया प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में दी गई। इस मौके पर डीएम पूर्णेन्दु मांझी और पुलिस कमिश्नर सुकेश जैन प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
डॉ० अभिक गुप्ता ने इंजेक्शन लेने के बाद पत्रकारों को कहा कि मुझे गर्व है मैं रानीगंज मेंं पहला इंजेक्शन ले रहा हूँ और लोगों से अपील करना चाहता हूँ । इंजेक्शन जनहित में बनी हैै। इसका लाभ उठानाा है। जिला शासक मांझी ने कहा कि इंजेक्शन आज रानीगंज वासियों मेंं एक सौ रानीगंज ब्लॉक प्राइमरी हेल्थ के स्वास्थ्य कर्मियों को दी जाएगी। यह इंजेक्शन पूरीी तरह से सुरक्षित हैै । इसको लेकर किसी भी प्रकार का संदेेह करने की जरूरत नहीं है देश के सर्वोच्च वैज्ञानिकों ने मिलकर इस वैक्सीन को निकाली है।
इस मौके पर रानीगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी , जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० अश्वनी कुमार माजी, ब्लॉक प्राइमरी हेल्थ के ब्लॉक मेडिकल अधिकारी डॉ० मनोज शर्मा ,तिराट प्राथमिक चिकित्सा केंद्र के मेडिकल अधिकारी डॉक्टर कन्हैयालाल केसरी ,पुलिस विभाग के एसीपी तथागत पांडे मुख्य रूप से उपस्थित थे।