Site icon Monday Morning News Network

वायु प्रदुषण के खिलाफ दौड़ा पूरा झरिया बी सी सी एल, नगर निगम व जनप्रतिनिधियों को कुम्भकर्णी निद्रा से जाग जाने का आह्वान किया

धनबाद के झरिया में वायु प्रदूषण के खिलाफ हजारों की संख्या में एक साथ दौड़ा पूरा का पूरा झरिया सबों ने अपनी आवाज बुलंद की और एक सुर में बी सी सी एल प्रबंधक,नगर निगम और जनप्रतिनिधि को कुम्भकरणी निद्रा से जागने को कहा,

झरिया में बढ़ रहे वायु प्रदूषण के खिलाफ सभी सरकारी तंत्र को जगाने के लिए आज पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत सभी झरिया वासियों ने चिल्ड्रेन पार्क से लेकर कतरास मोड़ तक दौड़ लगाई और एक स्वर में सभी नौकारशाहों को आड़े हाथों लिया और एक नया सन्देश व नारा से पूरा झरिया गूंज उठा वहीँ इस दौड़ में समाजीक संग़ठन, राजनीतिक पार्टियों के लोग, चिकित्सक, व्यवसायी सहित बड़ी संख्या में स्कूली छात्र – छत्राओं ने हिस्सा लिया। दौड़ में शामिल सभी लोग मेरी सांसें मेरा हक लिखा टी शर्ट और टोपी लगाए थे। सभी ने एक स्वर में प्रदूषण के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की।दौड़ के दौरान मेरी सांसें मेरा हक, रन फ़ॉर क्लीन एयर, शुद्ध हवा मेरा अधिकार जैसे नारे लगते रहे। दौड़ में हजारों की संख्या में लोग थे, सड़क लोगों से लगभग खचा – खच भरा हुआ था। लोग देश बन्धु सिनेमा से आगे निकल गए तब भी पिछला हिस्सा चिल्ड्रेन पार्क के ही पास था । कार्यक्रम में महिला महाविद्यालय, आईएसएल झरिया, बालिका बिद्या मंदिर, यशोमति विद्या निकेतन, शिशु मंदिर, एवं मारवाड़ी विद्यालय के सीनियर छात्र व छात्राओं ने भी भाग लिया ।वहीँ झरिया दौड़ में वायु प्रदुषण के खिलाफ मुख्य रूप से शामिल हुई भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की सदस्य रागनी सिंह ने कहा कि जिस प्रकार बच्चे , बूढ़े , व्यसायिक वर्ग, डॉक्टर , स्थानीय नागरिक , सामाजिक संस्था व विभिन्न संगठनों ने झरिया में उतर कर प्रदूषण के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की है वह यह दर्शाता है कि झरिया की जनता प्रदूषण से कितना त्रस्त है।और आम लोग गंभीर बीमारियों के चपेट में आ रहे है। राज्य सरकार व बीसीसीएल मैनेजमेंट की मिलीभगत से यहाँ की जनता के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है। बीसीसीएल प्रबंधन अभी भी अपनी हरकतों से बाज नही आया तो आने वाले समय में इससे भी ज्यादा तेज आंदोलन को बाध्य होंगे।दौड़ में शामिल निवर्तमान मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि यह जन – जन की आवाज है। जिस तरह से बीसीसीएल सारे नियमों एवं कायदों को ताख पर रख माइनिंग कर रही है एनवायर्नमेंटल क्लियरेंस की एक भी शर्त नहीं मान रही है जिसका खामियाजा यहां की जनता झेल रही है जो की कहीं से भी सही नहीं हैँ एवं गैरकानूनी भी बी सी सी एल प्रबंधन स्वयं आकलन करें की उसे आगे कैसे कार्य करनी हैँ जिससे की झरिया की आम जनता को दूषित वायु में सांस लेने में दिक्कत ना हों वहीँ इस वायु प्रदुषण के खिलाफ पूरा का पूरा झरिया एक रंग में नजर आया,

Last updated: दिसम्बर 15th, 2023 by Arun Kumar